ETV Bharat / city

जोधपुर : NCB ने 1200 किलो पॉपी स्ट्रॉ की खेप पकड़ी, 1 तस्कर गिरफ्तार - ट्रेलर में से 1200 किलो पॉपी स्ट्रॉ बरामद

जोधपुर में एनसीबी ने एक ट्रेलर में से 1200 किलो पॉपी स्ट्रॉ बरामद किया है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

1200 किलो पॉपी स्ट्रॉ ,1200kg Poppy Straw
NCB ने 1200 किलो पॉपी स्ट्रॉ की खेप पकड़ी
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 7:58 PM IST

जोधपुर. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जोधपुर शहर के नजदीक पाली रोड पर कांकाणी ग्राम के पास एक ट्रेलर में से 1200 किलो पॉपी स्ट्रॉ बरामद किया है. एनसीबी ने यह कार्रवाई 24 सितंबर की रात को की थी. जिसका सोमवार को खुलासा किया है. कांकाणी के पास एक पेट्रोल पंप पर ट्रेलर की जांच की गई तो उसमें यह नशे की खेप बरामद हुई है.

पढ़ेंः ACB Big Action : अमरसर पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल 17 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर के असिस्टेंट डायरेक्टर मोहिंदर जीत सिंह ने बताया कि पुख्ता इनपुट के आधार पर 24 सितंबर की रात को ट्रेलर की जांच की गई. जिसमें से यह खेप बरामद हुई है. यह खेप ट्रेलर में छुपाने के लिए ट्रेलर की बॉडी में अलग से परिवर्तन किया गया था. जिसके चलते एनसीबी की टीम को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर के असिस्टेंट डायरेक्टर मोहिंदर जीत सिंह ने बताया कि इनपुट के आधार पर 24 सितंबर की रात को ट्रेलर की जांच की गई. जिसमें यह खेप बरामद हुई है. यह खेप ट्रेलर में छुपाने के लिए ट्रेलर की बॉडी में अलग से परिवर्तन किया गया था. जिसके चलते एनसीबी की टीम को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी. इस प्रकरण में चित्तौड़गढ़ निवासी दिलीप को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ेंः मदन दिलावर ने खान मंत्री प्रमोद जैन भाया पर लगाए संगीन आरोप..कहा- भ्रष्टाचार का पैसा पहुंच रहा मुख्यमंत्री तक

एनसीबी की टीमें लगातार उससे पूछताछ कर रही हैं. जिससे भेजने वाले स्त्रोत तक पहुंचा जा सके. प्राम्भिक जानकारी के मुताबिक चित्तौड़ गढ़ से यह खेप जोधपुर जिले के लिए रवाना हुई थी. जिसे यहां बड़े तस्कर को सुपुर्द करना था जो अलग-अलग लोगों को पश्चिमी राजस्थान में इसे आगे भेजता. लेकिन इससे पहले की एनसीबी ने खेप बरामद कर ली. अब एनसीबी की टीम ट्रेलर चालक से मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.

20 अगस्त को बाड़मेर में मिला 133 किलो पॉपी स्ट्रॉ

जोधपुर एनसीबी की टीम ने 20 अगस्त को ही बाड़मेर जिले के चौहटन क्षेत्र के विसरानिया गांव में एक घर पर छापा मार कर स्कॉर्पियो बरामद की थी. इसकी तलाशी के दौरान 133 किलो पॉपी स्ट्रॉ (डोडा का चूरा) बरामद किया था. यह पॉपी स्ट्रॉ भी चित्तौड़गढ़ से लाई गई थी. प्रकरण में विसरानिया निवासी कुंभाराम और चंपालाल को गिरफ्तार किया गया था.

जोधपुर. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जोधपुर शहर के नजदीक पाली रोड पर कांकाणी ग्राम के पास एक ट्रेलर में से 1200 किलो पॉपी स्ट्रॉ बरामद किया है. एनसीबी ने यह कार्रवाई 24 सितंबर की रात को की थी. जिसका सोमवार को खुलासा किया है. कांकाणी के पास एक पेट्रोल पंप पर ट्रेलर की जांच की गई तो उसमें यह नशे की खेप बरामद हुई है.

पढ़ेंः ACB Big Action : अमरसर पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल 17 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर के असिस्टेंट डायरेक्टर मोहिंदर जीत सिंह ने बताया कि पुख्ता इनपुट के आधार पर 24 सितंबर की रात को ट्रेलर की जांच की गई. जिसमें से यह खेप बरामद हुई है. यह खेप ट्रेलर में छुपाने के लिए ट्रेलर की बॉडी में अलग से परिवर्तन किया गया था. जिसके चलते एनसीबी की टीम को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर के असिस्टेंट डायरेक्टर मोहिंदर जीत सिंह ने बताया कि इनपुट के आधार पर 24 सितंबर की रात को ट्रेलर की जांच की गई. जिसमें यह खेप बरामद हुई है. यह खेप ट्रेलर में छुपाने के लिए ट्रेलर की बॉडी में अलग से परिवर्तन किया गया था. जिसके चलते एनसीबी की टीम को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी. इस प्रकरण में चित्तौड़गढ़ निवासी दिलीप को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ेंः मदन दिलावर ने खान मंत्री प्रमोद जैन भाया पर लगाए संगीन आरोप..कहा- भ्रष्टाचार का पैसा पहुंच रहा मुख्यमंत्री तक

एनसीबी की टीमें लगातार उससे पूछताछ कर रही हैं. जिससे भेजने वाले स्त्रोत तक पहुंचा जा सके. प्राम्भिक जानकारी के मुताबिक चित्तौड़ गढ़ से यह खेप जोधपुर जिले के लिए रवाना हुई थी. जिसे यहां बड़े तस्कर को सुपुर्द करना था जो अलग-अलग लोगों को पश्चिमी राजस्थान में इसे आगे भेजता. लेकिन इससे पहले की एनसीबी ने खेप बरामद कर ली. अब एनसीबी की टीम ट्रेलर चालक से मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.

20 अगस्त को बाड़मेर में मिला 133 किलो पॉपी स्ट्रॉ

जोधपुर एनसीबी की टीम ने 20 अगस्त को ही बाड़मेर जिले के चौहटन क्षेत्र के विसरानिया गांव में एक घर पर छापा मार कर स्कॉर्पियो बरामद की थी. इसकी तलाशी के दौरान 133 किलो पॉपी स्ट्रॉ (डोडा का चूरा) बरामद किया था. यह पॉपी स्ट्रॉ भी चित्तौड़गढ़ से लाई गई थी. प्रकरण में विसरानिया निवासी कुंभाराम और चंपालाल को गिरफ्तार किया गया था.

Last Updated : Sep 27, 2021, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.