ETV Bharat / city

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन जोधपुर के नए अध्यक्ष बने नाथू सिंह राठौड़

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसिएशन जोधपुर की कार्यकारिणी के वर्ष 2021-2022 के वार्षिक चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए. अध्यक्ष पद पर नाथु सिंह राठौड़ को 422 मतों से विजय हुए तो उपाध्यक्ष के पद पर रतनाराम ठोलिया को विजय मिली.

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 5:21 AM IST

nathu singh rathore,  rajasthan highcourt advocate association jodhpu
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन जोधपुर के नए अध्यक्ष बने नाथू सिंह राठौड़

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसिएशन जोधपुर की कार्यकारिणी के वर्ष 2021-2022 के वार्षिक चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए. एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी मंछाराम ताडा ने बताया कि कार्यकारिणी के 6 पदों के लिए मतदान हुआ. जिसमें अधिवक्ताओं ने भारी उत्साह से मतदान किया गया. सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चला. मतदान तीन बूथों पर आयोजित किया गया.

पढ़ें: राजस्थान आने से पहले इन 4 और राज्यों के लोगों को दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट...

कुल मतदाता 3306 में से 2616 मतदाताओं ने मतदान किया. अध्यक्ष पद पर नाथु सिंह राठौड़ को 422 मतों से विजय मिली. डॉ. गोपालराज कल्ला को 683 मत, नाथु सिंह राठौड़ को 1105 मत, प्रवीण दयाल दवे को 236 मत एवं श्यामसिंह चौहान (गादेरी) को 573 मत प्राप्त हुए एवं खारिज मत 19 रहे. उपाध्यक्ष पद के लिए देवेश बोहरा को 288 मत, गोकुलेश बोहरा को 918 मत, रतनाराम ठोलिया को 1294 मत एवं युगल किशोर मामनानी को 70 मत प्राप्त हुए और 46 मत खारिज हुए. रतनाराम ठोलिया को उपाध्यक्ष पद हेतु विजय घोषित किया गया.

महासचिव पद के लिए दर्शन राम को 874 मत, गिरधर सिंह को 608 मत, राजकुमार यादव को 431 मत एवं रतनलाल सारस्वत को 673 मत प्राप्त हुए. वहीं 30 मत खारिज हुए. महासचिव पद के लिए दर्शन राम को चुना गया. पुस्तकालय सचिव के लिए भगवती पंवार को 1029 मत, कामिनी चौहान को 809 मत एवं श्यामसिंह को 691 मत प्राप्त हुए जिसमें 86 मत खारिज हुए. पुस्तकालय सचिव के लिए भगवती पंवार को विजय घोषित किया गया.

सहसचिव पद के लिए बुद्धाराम चौधरी को 713 मत, जितेन्द्र को 190 मत, जितेन्द्र सिंह को 76 मत, श्री कैलाश कुमार प्रजापत को 1023 मत, लक्ष्मी नारायण माथुर को 253 मत एवं नरपत सिंह राठौड़ को 324 मत प्राप्त हुए, 36 मत खारिज हुए. सहसचिव पद हेतु कैलाश कुमार प्रजापत को विजय घोषित किया गया. कोषाध्यक्ष पद हेतु अमरदीप लाम्बा को 463 मत, अशोक कुमार व्यास को 256 मत, दिनेश पटेल को 398 मत, हरिचरण प्रजापत को 249 मत, कवंरलाल विश्नोई को 512 मत, महेश जोशी को 345 मत, शैलेन्द्र सिंह को 210 मत एवं शिवांग सोनी जालोरा को 144 मत प्राप्त हुए एवं 38 वोट खारिज हुए. कंवरलाल विश्नोई को कोषाध्यक्ष पद के लिए विजयी घोषित किया गया.

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसिएशन जोधपुर की कार्यकारिणी के वर्ष 2021-2022 के वार्षिक चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए. एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी मंछाराम ताडा ने बताया कि कार्यकारिणी के 6 पदों के लिए मतदान हुआ. जिसमें अधिवक्ताओं ने भारी उत्साह से मतदान किया गया. सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चला. मतदान तीन बूथों पर आयोजित किया गया.

पढ़ें: राजस्थान आने से पहले इन 4 और राज्यों के लोगों को दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट...

कुल मतदाता 3306 में से 2616 मतदाताओं ने मतदान किया. अध्यक्ष पद पर नाथु सिंह राठौड़ को 422 मतों से विजय मिली. डॉ. गोपालराज कल्ला को 683 मत, नाथु सिंह राठौड़ को 1105 मत, प्रवीण दयाल दवे को 236 मत एवं श्यामसिंह चौहान (गादेरी) को 573 मत प्राप्त हुए एवं खारिज मत 19 रहे. उपाध्यक्ष पद के लिए देवेश बोहरा को 288 मत, गोकुलेश बोहरा को 918 मत, रतनाराम ठोलिया को 1294 मत एवं युगल किशोर मामनानी को 70 मत प्राप्त हुए और 46 मत खारिज हुए. रतनाराम ठोलिया को उपाध्यक्ष पद हेतु विजय घोषित किया गया.

महासचिव पद के लिए दर्शन राम को 874 मत, गिरधर सिंह को 608 मत, राजकुमार यादव को 431 मत एवं रतनलाल सारस्वत को 673 मत प्राप्त हुए. वहीं 30 मत खारिज हुए. महासचिव पद के लिए दर्शन राम को चुना गया. पुस्तकालय सचिव के लिए भगवती पंवार को 1029 मत, कामिनी चौहान को 809 मत एवं श्यामसिंह को 691 मत प्राप्त हुए जिसमें 86 मत खारिज हुए. पुस्तकालय सचिव के लिए भगवती पंवार को विजय घोषित किया गया.

सहसचिव पद के लिए बुद्धाराम चौधरी को 713 मत, जितेन्द्र को 190 मत, जितेन्द्र सिंह को 76 मत, श्री कैलाश कुमार प्रजापत को 1023 मत, लक्ष्मी नारायण माथुर को 253 मत एवं नरपत सिंह राठौड़ को 324 मत प्राप्त हुए, 36 मत खारिज हुए. सहसचिव पद हेतु कैलाश कुमार प्रजापत को विजय घोषित किया गया. कोषाध्यक्ष पद हेतु अमरदीप लाम्बा को 463 मत, अशोक कुमार व्यास को 256 मत, दिनेश पटेल को 398 मत, हरिचरण प्रजापत को 249 मत, कवंरलाल विश्नोई को 512 मत, महेश जोशी को 345 मत, शैलेन्द्र सिंह को 210 मत एवं शिवांग सोनी जालोरा को 144 मत प्राप्त हुए एवं 38 वोट खारिज हुए. कंवरलाल विश्नोई को कोषाध्यक्ष पद के लिए विजयी घोषित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.