ETV Bharat / city

CAA : 70 साल में एक भी ऐसा क्षण नहीं जब धार्मिक आधार पर दो व्यक्तियों में भेदभाव हुआ हो : शेखावत - मुसलमान के साथ धार्मिक आधार

लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में नागरिकता संशोधन एक्ट पर बात करते हुए केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि बीते 70 सालों में किसी भी मुसलमान के साथ धार्मिक आधार पर भेदभाव नहीं किया गया.

Muslims never discriminated, नागरिकता संशोधन कानून
Gajendra Singh Shekhawat
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 9:45 PM IST

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को जोधपुर लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि आजादी के बाद 70 सालों में एक भी क्षण ऐसा नहीं आया, जब देश में धर्म के आधार पर दो व्यक्तियों में भेदभाव किया गया हो.

70 साल में एक भी मुसलमान के साथ धार्मिक आधार पर नहीं हुआ भेदभाव : शेखावत

शेखावत ने कहा पवित्र कुरान पर हाथ रखकर एक भी मुसलमान ये कह दे कि उसके साथ धार्मिक आधार पर देश की शासन व्यवस्था ने परिवर्तन किया है तो आज जो बोलो मैं करने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि इसके बावजदू मुस्लिम समुदाय के मन में दहशत पैदा करने का काम किया जा रहा है.

मजहब के आधार पर बांट रहा विपक्ष
लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में नागरिकता संशोधन एक्ट पर शेखावत ने कहा कि ऐसा कानून, जिसमें केवल नागरिकता देना का प्रावधान है, उसके विषय में भ्रांति फैलाकर कुछ लोगों द्वारा समाज को एकबार फिर मजहब के आधार पर बांटने का काम किया जा रहा है. ये वे लोग हैं, जिनकी राजनीतिक जमीन पैरों के नीचे से खिसक गई है. उन्होंने कहा कि इस तरह के वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं, जैसे 1947 का दौर आ जाएगा.

पढ़ेंः पोस्टर पॉलिटिक्स पर बोले ओम माथुर, कहा- अब कार्यक्रम भी व्यक्ति केंद्रित हो रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है

राष्ट्रहित के विषय पर मौन क्यों
उन्होंने जोर देकर कहा कि आज जो हो रहा है, वो हम सबकी कमजोरी है, क्योंकि जो राष्ट्रीय हित के विषय हैं, उन पर हम सब मौन हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक की भांति हम खुलकर राष्ट्रीय विषयों पर बात करें. ये समय की आवश्यकता और मांग है. उन्होंने कहा कि मोबाइल से मिस कॉल करके आप भी इस कानून को अपना समर्थन दें, ताकि भ्रांति फैला रहे लोगों को प्रतिउत्तर दिया जा सके.

38 मुस्लिम देशों में शरिया को मान्यता नहीं
उन्होंने कहा कि देश की एक राजनीतिक पार्टी और पाकिस्तान एक ही भाषा बोल रहे हैं. एक ही तरह के शब्द बोल रहे हैं. अनुच्छेद 370 पर पाकिस्तान को यूएनओ से लेकर यूएई तक किसी का साथ नहीं मिला, लेकिन हमारे देश में कुछ लोग उसके साथ खड़े हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया में 45 इस्लामिक देश हैं. उनमें से 38 में तीन तलाक गैरकानूनी हैं. लेकिन, जब देश में इसे हटाया गया तो कुछ राजनीतिक दल कहने लगे कि ये शरिया पर हमला है. उन्होंने सवाल किया कि क्या उन 38 देशों में शरिया लागू नहीं है.

पढ़ेंः नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर हमले की कोशिश, समर्थकों ने की पिटाई

शेखावत ने कहा कि सीएए को लेकर मैं दुनिया के किसी भी प्लेफार्म पर डिबेट करने को तैयार हूं. इस विषय को लेकर मैंने अपने जीवन के 25 साल गुजारे हैं. उन्होंने कहा कि आज हम खड़े नहीं हुए तो आगे देश की अखंडता और एकता को खतरा हो सकता है.

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को जोधपुर लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि आजादी के बाद 70 सालों में एक भी क्षण ऐसा नहीं आया, जब देश में धर्म के आधार पर दो व्यक्तियों में भेदभाव किया गया हो.

70 साल में एक भी मुसलमान के साथ धार्मिक आधार पर नहीं हुआ भेदभाव : शेखावत

शेखावत ने कहा पवित्र कुरान पर हाथ रखकर एक भी मुसलमान ये कह दे कि उसके साथ धार्मिक आधार पर देश की शासन व्यवस्था ने परिवर्तन किया है तो आज जो बोलो मैं करने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि इसके बावजदू मुस्लिम समुदाय के मन में दहशत पैदा करने का काम किया जा रहा है.

मजहब के आधार पर बांट रहा विपक्ष
लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में नागरिकता संशोधन एक्ट पर शेखावत ने कहा कि ऐसा कानून, जिसमें केवल नागरिकता देना का प्रावधान है, उसके विषय में भ्रांति फैलाकर कुछ लोगों द्वारा समाज को एकबार फिर मजहब के आधार पर बांटने का काम किया जा रहा है. ये वे लोग हैं, जिनकी राजनीतिक जमीन पैरों के नीचे से खिसक गई है. उन्होंने कहा कि इस तरह के वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं, जैसे 1947 का दौर आ जाएगा.

पढ़ेंः पोस्टर पॉलिटिक्स पर बोले ओम माथुर, कहा- अब कार्यक्रम भी व्यक्ति केंद्रित हो रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है

राष्ट्रहित के विषय पर मौन क्यों
उन्होंने जोर देकर कहा कि आज जो हो रहा है, वो हम सबकी कमजोरी है, क्योंकि जो राष्ट्रीय हित के विषय हैं, उन पर हम सब मौन हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक की भांति हम खुलकर राष्ट्रीय विषयों पर बात करें. ये समय की आवश्यकता और मांग है. उन्होंने कहा कि मोबाइल से मिस कॉल करके आप भी इस कानून को अपना समर्थन दें, ताकि भ्रांति फैला रहे लोगों को प्रतिउत्तर दिया जा सके.

38 मुस्लिम देशों में शरिया को मान्यता नहीं
उन्होंने कहा कि देश की एक राजनीतिक पार्टी और पाकिस्तान एक ही भाषा बोल रहे हैं. एक ही तरह के शब्द बोल रहे हैं. अनुच्छेद 370 पर पाकिस्तान को यूएनओ से लेकर यूएई तक किसी का साथ नहीं मिला, लेकिन हमारे देश में कुछ लोग उसके साथ खड़े हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया में 45 इस्लामिक देश हैं. उनमें से 38 में तीन तलाक गैरकानूनी हैं. लेकिन, जब देश में इसे हटाया गया तो कुछ राजनीतिक दल कहने लगे कि ये शरिया पर हमला है. उन्होंने सवाल किया कि क्या उन 38 देशों में शरिया लागू नहीं है.

पढ़ेंः नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर हमले की कोशिश, समर्थकों ने की पिटाई

शेखावत ने कहा कि सीएए को लेकर मैं दुनिया के किसी भी प्लेफार्म पर डिबेट करने को तैयार हूं. इस विषय को लेकर मैंने अपने जीवन के 25 साल गुजारे हैं. उन्होंने कहा कि आज हम खड़े नहीं हुए तो आगे देश की अखंडता और एकता को खतरा हो सकता है.

Intro:Body:
70 साल में एक भी मुसलमान के साथ धार्मिक आधार पर नहीं हुआ भेदभाव : शेखावत

जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को जोधपुर लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम को सबोधित करते हुए कहा कि कहा कि आजादी के बाद 70 सालों में एक भी क्षण ऐसा नहीं आया, जब देश में धर्म के आधार पर दो व्यक्तियों में भेदभाव किया गया हो। पवित्र कुरान पर हाथ रखकर एक भी मुसलमान ये कह दे कि उसके साथ धार्मिक आधार पर देश की शासन व्यवस्था ने परिवर्तन किया है तो आज जो बोलो मैं करने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि इसके बावजदू मुस्लिम समुदाय के मन में दहशत पैदा करने का काम किया जा रहा है। लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में नागरिकता संशोधन कानून पर शेखावत ने कहा कि ऐसा कानून, जिसमें केवल नागरिकता देना का प्रावधान है, उसके विषय में भ्रांति फैलाकर कुछ लोगों द्वारा समाज को एकबार फिर मजहब के आधार पर बांटने का काम किया जा रहा है। ये वे लोग हैं, जिनकी राजनीतिक जमीन पैरों के नीचे से खिसकर गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह के वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं, जैसे 1947 का दौर आ जाएगा।
उन्होंने जोर देकर कहा कि आज जो हो रहा है, वो हम सबकी कमजोरी है, क्योंकि जो राष्ट्रीय हित के विषय हैं, उन पर हम सब मौन हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक की भांति हम खुलकर राष्ट्रीय विषयों पर बात करें। ये समय की आवश्यकता और मांग है। उन्होंने कहा कि मोबाइल से मिस कॉल करके आप भी इस कानून को अपना समर्थन दें, ताकि भ्रांति फैला रहे लोगों को प्रतिउत्तर दिया जा सके।
उन्होंने कहा कि देश की एक राजनीतिक पार्टी और पाकिस्तान एक ही भाषा बोल रहे हैं। एक ही तरह के शब्द बोल रहे हैं। अनुच्छेद 370 पर पाकिस्तान को यूएनओ से लेकर यूएई तक किसी का साथ नहीं मिला, लेकिन हमारे देश में कुछ लोग उसके साथ खड़े हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में 45 इस्लामिक देश हैं। उनमें से 38 में तीन तलाक गैरकानूनी हैं। लेकिन, जब देश में इसे हटाया गया तो कुछ राजनीतिक दल कहने लगे कि ये शरीया पर हमला है। उन्होंने सवाल किया कि क्या उन 38 देशों में शरीया लागू नहीं है?
शेखावत ने कहा कि सीएए को लेकर मैं दुनिया के किसी भी प्लेफार्म पर डिबेट करने को तैयार हूं। इस विषय को लेकर मैंने अपने जीवन के 25 साल गुजारे हैं। उन्होंने कहा कि आज हम खड़े नहीं हुए तो आगे देश की अखंडता और एकता को खतरा हो सकता है।


बाईट गजेंद्र सिंह शेखवात, केंद्रीय जल शक्ति मंत्रीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.