जोधपुर. शहर में कोरोना के मामले भले ही कम हो रहे हो लेकिन मौतों का सिलसिला जारी है. सोमवार को भी दो लोगों की कोरोना से मौत हुई. इनमें शहर के फतेहपुर निवासी रमेश चंद्र (55) जो कि आईटीआई में इंस्पेक्टर थे जिनकी उपचार के दौरान एम्स में मृत्यु हो गई. परिवार पर उनकी मौत का कहर टूट पड़ा.
पढ़ेंः जोधपुर : 12 वर्षीय स्कूली छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, 9 माह पहले हुआ था रेप
परिजन रमेश चंद्र का अंतिम संस्कार कर वापस लौटे तो उनकी मां सुशीला देवी की मृत्यु हो गई. सुशीला देवी अपने बेटे की मौत का गम सहन नहीं कर पाई. बेटे की अंतिम यात्रा घर से निकली तो वह निढाल हो गई. रमेश चंद्र कुछ दिनों से तबीयत खराब होने पर एम्स में भर्ती थे. उन्हें निमोनिया और कोरोना संक्रमण हो गया था. रिकवरी भी हो रही थी, लेकिन रविवार रात को तबीयत ज्यादा बिगड़ी और ऑक्सीजन लेवल भी नीचे आ गया.
पढ़ेंः पोकरण में पुलिस ने अभियान के तहत 9 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त किया बरामद
सोमवार सुबह 5:30 बजे कार्डियक अरेस्ट आने से उनका निधन हो गया. जिनका अंतीम संस्कार होने बाद चिता भी ठंडी नही हुई कि उनकी मां की भी मौत हो गई. गौरतलब है कि जोधपुर में कोरोना काल में ऐसे कई हृदय विदारक हादसे हुए हैं. जिनमें एक ही परिवार के तीन-तीन लोगों की लगातार मौतें हो चुकी है और अब एक अंतराल के बाद मां बेटे की मौत ने लोगों को हिला कर रख दिया.