जोधपुर. जिले के एम्स अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. मंगलवार देर रात महिला जब सो रही थी, उस दौरान एक युवक पीपीई किट पहना हुआ कमरे में आया और महिला के साथ बदसलूकी करने लगा.
दरअसल, बीते दिनों एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसे हाल ही में जोधपुर के एम्स में भर्ती किया गया था. मंगलवार रात महिला के वार्ड में एक शख्स घुस गया और महिला से छेड़छाड़ करने लगा. जिसके बाद महिला ने अस्पताल में शोर मचाया, तो युवक मौके से भाग निकला.
यह भी पढ़ें : भरतपुर: बृज विश्वविद्यालय में दो सहायक कुलसचिव समेत 14 कर्मचारी पॉजिटिव, महापौर भी संक्रमित
महिला द्वारा इस संबंध में अपने परिजनों को सूचना दी गई और उसके बाद परिजन भी अस्पताल पहुंचे. जहां परिजनों ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन से की. फिलहाल, अस्पताल प्रशासन इस पूरे मामले को लेकर जांच में जुटा है. साथ ही महिला के परिजनों द्वारा इस संबंध में अस्पताल प्रशासन के साथ वार्ता चल रही है. संभवत: कुछ समय पश्चात महिला के परिजनों द्वारा बासनी पुलिस थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दी जाएगी. फिलहाल अस्पताल प्रशासन इस घटना को लेकर मीडिया से दूरियां बनाए हुए हैं.