ETV Bharat / city

जोधपुर : उमेद भवन पैलेस में हुई मॉकड्रिल, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का रिस्पॉन्स टाइम चेक किया - इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम

जोधपुर जिला मुख्यालय में शनिवार की शाम को हड़कम्प मच गया. दरअसल, कंट्रोल रूम में फोन आया कि उम्मेद भवन पैलेस में चार आतंकवादी घुस गए है. साथ ही उन्होंने विदेशी सैलानियों को बंधक भी बना लिया हैं. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि ये एक मॉकड्रिल है और ये डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में आयोजित की गई है.

Jodhpur news, जोधपुर की खबर
उमेद भवन पैलेस में हुई मॉकड्रिल
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 9:29 PM IST

जोधपुर. जिला मुख्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शनिवार दोपहर के 3 बजकर 52 मिनट पर कंट्रोल रूम में एक आया. फोन पर किसी व्यक्ति ने बताया कि उम्मेद भवन पैलेस में चार आतंकवादी घुस गए हैं और उन्होंने विदेशी सैलानियों को बंधक बना लिया हैं. इसके साथ ही आतंकवादियों ने उम्मेद भवन पैलेस के कुछ हिस्सों में बम लगा दिया हैं. जैसे ही ये सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंची, वैसे ही एक के बाद एक कर सभी पुलिस अधिकारी समेत क्विक रिस्पॉन्स टीम, इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम और बम स्क्वायड की टीम उम्मेद भवन पैलेस पहुंची.

उमेद भवन पैलेस में हुई मॉकड्रिल

इसके बाद पुलिस अधिकारियों और जाब्ते ने मौके पर पहुंच उम्मेद भवन पैलेस को चारों ओर से घेर लिया. इसके पैलेस का नक्शा मंगवाया गया और यह पता लगाने की कोशिश की गई कि आतंकी कहां छुपे है, ताकि उन तक पहुंचा जा सकें. बुलेट प्रूफ जैकेट और हथियारों के साथ पुलिस के आला अधिकारी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी धीरे-धीरे उम्मेद भवन पैलेस के अंदर पहुंचे और पूरे उम्मेद भवन पैलेस की तलाशी ली, लेकिन पुलिस और अन्य टीमों को कुछ समय बाद पता लगा कि डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में शनिवार शाम को मॉक ड्रिल रखी गई थी.

पढ़ें- जोधपुर : 2 अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार, 5 पिस्टल बरामद

इस मॉक ड्रिल के जरिए डीसीपी ने सभी पुलिस थानों की पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों का रिस्पॉन्स टाइम चेक किया. इस दौरान पैलेस में घूमने आए सैलानियों में भी हड़कंप मच गया, लेकिन जब उन्हें इसकी सूचना मिली तो सभी ने राहत की सांस ली. बता दें कि पुलिस के उच्च अधिकारियों की ओर से समय-समय पर मॉक ड्रिल का आयोजन करवाया जाता है, जिससे कि अगर भविष्य में ऐसी कोई परिस्थिति हो तो सभी पुलिस के जवान और अधिकारी समय रहते घटनास्थल पर पहुंच जाए.

जोधपुर. जिला मुख्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शनिवार दोपहर के 3 बजकर 52 मिनट पर कंट्रोल रूम में एक आया. फोन पर किसी व्यक्ति ने बताया कि उम्मेद भवन पैलेस में चार आतंकवादी घुस गए हैं और उन्होंने विदेशी सैलानियों को बंधक बना लिया हैं. इसके साथ ही आतंकवादियों ने उम्मेद भवन पैलेस के कुछ हिस्सों में बम लगा दिया हैं. जैसे ही ये सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंची, वैसे ही एक के बाद एक कर सभी पुलिस अधिकारी समेत क्विक रिस्पॉन्स टीम, इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम और बम स्क्वायड की टीम उम्मेद भवन पैलेस पहुंची.

उमेद भवन पैलेस में हुई मॉकड्रिल

इसके बाद पुलिस अधिकारियों और जाब्ते ने मौके पर पहुंच उम्मेद भवन पैलेस को चारों ओर से घेर लिया. इसके पैलेस का नक्शा मंगवाया गया और यह पता लगाने की कोशिश की गई कि आतंकी कहां छुपे है, ताकि उन तक पहुंचा जा सकें. बुलेट प्रूफ जैकेट और हथियारों के साथ पुलिस के आला अधिकारी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी धीरे-धीरे उम्मेद भवन पैलेस के अंदर पहुंचे और पूरे उम्मेद भवन पैलेस की तलाशी ली, लेकिन पुलिस और अन्य टीमों को कुछ समय बाद पता लगा कि डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में शनिवार शाम को मॉक ड्रिल रखी गई थी.

पढ़ें- जोधपुर : 2 अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार, 5 पिस्टल बरामद

इस मॉक ड्रिल के जरिए डीसीपी ने सभी पुलिस थानों की पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों का रिस्पॉन्स टाइम चेक किया. इस दौरान पैलेस में घूमने आए सैलानियों में भी हड़कंप मच गया, लेकिन जब उन्हें इसकी सूचना मिली तो सभी ने राहत की सांस ली. बता दें कि पुलिस के उच्च अधिकारियों की ओर से समय-समय पर मॉक ड्रिल का आयोजन करवाया जाता है, जिससे कि अगर भविष्य में ऐसी कोई परिस्थिति हो तो सभी पुलिस के जवान और अधिकारी समय रहते घटनास्थल पर पहुंच जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.