जोधपुर. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रविवार को जोधपुर केंद्रीय कारागृह का निरीक्षण किया गया. इस दौरान कुल 4 बैरक की तलाशी ली गई. इसके अलावा विशेष शेल भी देखे गए. इस तलाशी में पुलिस को एक बैरक में 2 स्मार्टफोन मिले (Mobile phone recovered from Jodhpur Jail) हैं.
एडीसीपी नाजिम अली ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर आज सर्च अभियान चलाया गया. इसमें एसीपी मंडोर, ईस्ट और सेंट्रल शामिल हुए. साथ ही विभिन्न थानों के एसएचओ मय जाब्ते में शामिल हुए. इससे पहले गत वर्ष फरवरी में जोधपुर जेल में हुई बड़ी तलाशी में एक साथ 17 मोबाइल बरामद हुए थे. इसमें जेलकर्मियों की मिलीभगत भी सामने आई थी. लेकिन बड़ी कार्यवाही नहीं हुई, अलबत्ता कुछ तबादले जरूर हुए.
पढ़ें: जोधपुर जेल में लगातार प्रतिबंधित सामग्री मिलने के मामलों के बाद जेल अधीक्षक का तबादला
गौरतलब है की जोधपुर जेल में बंदियों के पास बैरक में मोबाइल मिलना आम बात है. इसको लेकर पुलिस कई बार तलाशी करती हैं. हालांकि, रविवार को तलाशी लंबे अंतराल के बाद हुई.