जोधपुर. शहर में बेखौफ होकर सिटी बस चालक गाड़ियां सड़कों पर लेकर दौड़ते हैं. साथ ही बसों में ओवरलोडिंग पैसेंजर भी भरे होते हैं. जिससे तेज रफ्तार में चल रही सिटी बसों से जोधपुर शहर में कई बड़े हादसे देखने को भी मिलते रहते है. हाल ही में 4 दिन पहले जोधपुर के अखलिया चौराहे पर एक तेज रफ्तार से चल रही सिटी बस ने राह चलते बुजुर्ग को कुचल दिया था, जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद भी जोधपुर की यातायात पुलिस की ओर से सिटी बस संचालको को लेकर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. लेकिन जोधपुर के मेट्रो मोबाइल मजिस्ट्रेट की ओर से सिटी बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का अभियान शुरू कर दिया गया है.
बता दें कि मंगलवार को जोधपुर के ओलंपिक रोड पर मेट्रो मोबाइल मजिस्ट्रेट डॉ. अजय कुमार बिश्नोई के निर्देशन में कई बसों पर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में मेट्रो मोबाइल मजिस्ट्रेट बिश्नोई के निर्देशन में यातायात पुलिस ने लगभग 15 से अधिक सिटी बसों को ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग और स्पीड गवर्नर ना होने के कारण सीज किया तो वहीं कागजों के अभाव में लगभग 30 से अधिक बसों के चालान भी किए.
पढ़ें- जोधपुर: सड़क हादसों में जान गंवाने वाले मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि
जोधपुर शहर में हो रहे सिटी बसों की ओवर स्पीडिंग से हादसों में कमी लाने को लेकर मोबाइल मजिस्ट्रेट की ओर से ये कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि पूर्व में भी कुछ दिन पहले मेट्रो मोबाइल मजिस्ट्रेट बिश्नोई की ओर से जोधपुर के सरदारपुरा इलाके में यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी और 40 से अधिक कारों का चालान भी किया गया था.