ETV Bharat / city

जोधपुर: अस्पताल की अव्यवस्थाओं से नाराज विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र - महात्मा गांधी अस्पताल

विधायक मनीषा पवार ने गुरुवार को महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने पर नाराजगी जताई. विधायक ने कलेक्टर को पत्र लिख कर इस संबंध में कार्रवाई किए जाने की मांग की.

जोधपुर की खबर,  MLA wrote letter to collector
विधायक मनीषा पवार
author img

By

Published : May 7, 2020, 11:20 PM IST

जोधपुर. शहर विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के चिकित्सालय की व्यवस्थाओं से नाराज होकर कलेक्टर से कार्रवाई की गुहार लगाई है. विधायक मनीषा पवार ने गुरुवार को महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने पर नाराजगी जताई.

इस संबंध में कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा कि मैंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक से बात कर मूलभूत सुविधाएं देने के लिए निर्देशित किया था. लेकिन, इसे लेकर किसी ने भी गंभीरता नहीं दिखाई है. जिससे अस्पताल में भर्ती संक्रमित मरीज परेशान हो रहे हैं. इसकी वजह से सरकार व स्थानीय प्रशासन की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ता है.

पवार ने अपने पत्र लिखा कि मेरे द्वारा बार-बार निर्देशित करने पर भी जो रवैया अपनाया गया है. उससे लगता है कि संक्रमित मरीजों के उपचार और सुविधाओं को लेकर कोई भी संवेदनशील नहीं है. इसलिए जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए.

साथ ही विधायक ने जांच रिपोर्ट एवं कार्रवाई का विवरण भी जिला कलेक्टर से मांगा है. विधायक का पत्र कलेक्टर कार्यालय में पहुंचने के बाद जिला कलेक्टर ने तुरंत इसको लेकर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य से बात की. साथ ही इसपर आवश्यक जानकारी भी लिखित में मांगी है.

पढ़ें: सिरोही में पहला कोरोना केस मिलने के बाद गांव में कर्फ्यू, लोगों से घरों में रहने की अपील

इधर विधायक की नाराजगी की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जी.एल मीणा ने महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉ.महेश भाटी को अपने कार्यालय में तलब किया जहां इसको लेकर स्पष्टीकरण मांगा और व्यवस्थाएं सुचारू करने की हिदायत दी.

जोधपुर. शहर विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के चिकित्सालय की व्यवस्थाओं से नाराज होकर कलेक्टर से कार्रवाई की गुहार लगाई है. विधायक मनीषा पवार ने गुरुवार को महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने पर नाराजगी जताई.

इस संबंध में कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा कि मैंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक से बात कर मूलभूत सुविधाएं देने के लिए निर्देशित किया था. लेकिन, इसे लेकर किसी ने भी गंभीरता नहीं दिखाई है. जिससे अस्पताल में भर्ती संक्रमित मरीज परेशान हो रहे हैं. इसकी वजह से सरकार व स्थानीय प्रशासन की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ता है.

पवार ने अपने पत्र लिखा कि मेरे द्वारा बार-बार निर्देशित करने पर भी जो रवैया अपनाया गया है. उससे लगता है कि संक्रमित मरीजों के उपचार और सुविधाओं को लेकर कोई भी संवेदनशील नहीं है. इसलिए जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए.

साथ ही विधायक ने जांच रिपोर्ट एवं कार्रवाई का विवरण भी जिला कलेक्टर से मांगा है. विधायक का पत्र कलेक्टर कार्यालय में पहुंचने के बाद जिला कलेक्टर ने तुरंत इसको लेकर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य से बात की. साथ ही इसपर आवश्यक जानकारी भी लिखित में मांगी है.

पढ़ें: सिरोही में पहला कोरोना केस मिलने के बाद गांव में कर्फ्यू, लोगों से घरों में रहने की अपील

इधर विधायक की नाराजगी की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जी.एल मीणा ने महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉ.महेश भाटी को अपने कार्यालय में तलब किया जहां इसको लेकर स्पष्टीकरण मांगा और व्यवस्थाएं सुचारू करने की हिदायत दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.