ETV Bharat / city

MLA Suryakanta Vyas Protesting : वीकेंड कर्फ्यू में विधायक का धरना, जनिए क्या है पूरा माजरा... - बीजपी विधायक का धरना

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार ने 16 जनवरी से प्रत्येक रविवार को वीकेंड कर्फ्यू लगाना शुरू कर दिया है. लेकिन जोधपुर में भाजपा विधायक सूर्यकांता व्यास ने इस कर्फ्यू के बीच (MLA Dharna In Weekend Curfew) अपने समर्थकों के साथ भूतेश्वर वन खंड में हुए अतिक्रमण को लेकर रविवार को धरने पर बैठ गईं.

MLA Suryakant Vyas Protesting
वीकेंड कर्फ्यू में विधायक का धरना
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 2:23 PM IST

जोधपुर. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने 16 जनवरी से प्रत्येक रविवार को वीकेंड कर्फ्यू लगाना शुरू किया है. लेकिन राज्य के विधायक ही नियमों को ना मानते हुए कर्फ्यू के दिन ही अपने समर्थकों के साथ धरने (MLA Suryakanta Vyas Protesting) पर बैठ गई. पूरा मामला भूतेश्वर वन खंड में हुए अतिक्रमण से जुड़ा हुआ है.

भाजपा विधायक सूर्यकांता व्यास ने कहा कि जो लोग पक्षियों के नाम पर समिति बनाकर भूमि पर कब्जा कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो रही. खानापूर्ति करने के लिए थोडा अतिक्रमण हटाया है. मैंने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा इसके बावजूद भी यह हाल है. मैं अतिक्रमण नहीं होने दूंगी.

पढ़ें: दिलावर की धमकी: विधायक बोले- समझ लें भूमाफिया नहीं तो भेज देंगे ऊपर!

विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि विभाग की चौकी होने के बावजूद लोगों ने यहां कब्जा कर निर्माण कर लिया, जालियां लगा दी. बरसों से लोग ​पक्षियों को चुग्गा डालने आते है. लेकिन पूर्व मंत्री यहा स्व रमा सिंह विश्नोई के नाम से अतिक्रमण करना चाहते है, जिसके कार्ड भी छपवा लिए थे.

पढ़ें: Weekend Curfew in Jodhpur : इमरजेंसी सर्विसेज को छोड़कर सब बंद, सख्त नजर आई जोधपुर पुलिस

मैंने शिकायत की तो ​उद्घाटन टाल दिया. मुझे खुश करने के लिए वन विभाग फौरी कार्रवाई कर रहा है. मेरा विरोध जारी रहेगा. विधायक ने धरने पर बैठै सभी लोगों से मॉस्क लगाने का आह्वान किया.

गौरतलब है कि पक्षी धाम समिति ने गत 27 सितंबर को पूर्व मंत्री स्व रामसिंह विश्नोई के नाम पर पक्षी सेंचूरी की स्थापना के कार्ड छपवाए थे. लेकिन विधायक के विरोध के चलते बाद में कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. विधायक का कहना है कि यह भूमि भूतेश्वर वनखंड का भाग है. जिस पर बरसों से लोग पक्षियों को दाना डालने आते रहे है. लेकिन कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया.

जोधपुर. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने 16 जनवरी से प्रत्येक रविवार को वीकेंड कर्फ्यू लगाना शुरू किया है. लेकिन राज्य के विधायक ही नियमों को ना मानते हुए कर्फ्यू के दिन ही अपने समर्थकों के साथ धरने (MLA Suryakanta Vyas Protesting) पर बैठ गई. पूरा मामला भूतेश्वर वन खंड में हुए अतिक्रमण से जुड़ा हुआ है.

भाजपा विधायक सूर्यकांता व्यास ने कहा कि जो लोग पक्षियों के नाम पर समिति बनाकर भूमि पर कब्जा कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो रही. खानापूर्ति करने के लिए थोडा अतिक्रमण हटाया है. मैंने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा इसके बावजूद भी यह हाल है. मैं अतिक्रमण नहीं होने दूंगी.

पढ़ें: दिलावर की धमकी: विधायक बोले- समझ लें भूमाफिया नहीं तो भेज देंगे ऊपर!

विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि विभाग की चौकी होने के बावजूद लोगों ने यहां कब्जा कर निर्माण कर लिया, जालियां लगा दी. बरसों से लोग ​पक्षियों को चुग्गा डालने आते है. लेकिन पूर्व मंत्री यहा स्व रमा सिंह विश्नोई के नाम से अतिक्रमण करना चाहते है, जिसके कार्ड भी छपवा लिए थे.

पढ़ें: Weekend Curfew in Jodhpur : इमरजेंसी सर्विसेज को छोड़कर सब बंद, सख्त नजर आई जोधपुर पुलिस

मैंने शिकायत की तो ​उद्घाटन टाल दिया. मुझे खुश करने के लिए वन विभाग फौरी कार्रवाई कर रहा है. मेरा विरोध जारी रहेगा. विधायक ने धरने पर बैठै सभी लोगों से मॉस्क लगाने का आह्वान किया.

गौरतलब है कि पक्षी धाम समिति ने गत 27 सितंबर को पूर्व मंत्री स्व रामसिंह विश्नोई के नाम पर पक्षी सेंचूरी की स्थापना के कार्ड छपवाए थे. लेकिन विधायक के विरोध के चलते बाद में कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. विधायक का कहना है कि यह भूमि भूतेश्वर वनखंड का भाग है. जिस पर बरसों से लोग पक्षियों को दाना डालने आते रहे है. लेकिन कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.