ETV Bharat / city

'कांग्रेस के घोड़ों ने दौड़ना बंद कर दिया है, अब ये अलग बात है कि वो अपने घोड़ों की हैसियत और ताकत समझ न पाएं' - shekhawat hit back at gehlot statement

केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के बीच तल्ख टिप्पणी होती रहती है. ऐसे में एक बार फिर केंद्रीय मंत्री ने सीएम के पूर्व में दिए गए एक बयान पर कटाक्ष किया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत  कोरोना कालचक्र  गहलोत के बयान पर शेखावत का पलटवार  नेताओं के बीच बयान बाजी  jodhpur news  cm ashok gehlot  union minister gajendra singh shekhawat  corona cycle  shekhawat hit back at gehlot statement
गहलोत के बयान पर शेखावत का पलटवार
author img

By

Published : May 28, 2020, 8:34 AM IST

जोधपुर. कोरोना के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. शेखावत लगातार राज्य सरकार की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाते रहे हैं तो गहलोत भी गाहे-बगाहे जवाब देते रहे हैं.

गहलोत के बयान पर शेखावत का पलटवार

गत दिनों गहलोत ने कहा था कि कोरोना के दौर में राजनीति नहीं करनी चाहिए. कोरोना खत्म हो जाए उसके बाद यही मैदान और घोड़े होंगे. करीब 2 महीने बाद बुधवार को जोधपुर आए केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जितने मैदान उनके लिए खुले हैं, उतने हमारे लिए भी हैं. यह मैदान 70 साल से खुले हुए हैं. लेकिन उनको यह पता नहीं कि उनके घोड़े अब चार-पांच प्रदेशों में ही दौड़ते हैं. ज्यादातर ने दौड़ना बंद कर दिया है और रिटायर हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर निगम आयुक्त पर नाराज दिखे गजेंद्र सिंह शेखावत...कहा- ये बात आप भी याद रखना और मैं भी रखूंगा

देश की जनता ने भी उनके घोड़ों की ताकत और हैसियत बता दी है. लेकिन वे खुद शायद अपने घोड़ों की ताकत समझ नहीं पा रहे हैं, जिसके चलते इस भीषण लड़ाई में भी उन्हें मैदान में उतार रहे हैं. मुझे लगता है कि उनको इस पर विचार करना चाहिए.

गौरतलब है कि गत वर्ष लोकसभा चुनाव के बाद से ही गहलोत और शेखावत में बयानबाजी होती रही है. कभी कभार गहलोत शेखावत के बयान पर जवाब भी देते हैं और जब गत दिनों केंद्रीय मंत्री ने सरकार की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाए तो गहलोत ने कहा था कि यह समय राजनीति का नहीं है. गहलोत की इसी बात को लेकर शेखावत ने टिप्पणी की है.

जोधपुर. कोरोना के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. शेखावत लगातार राज्य सरकार की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाते रहे हैं तो गहलोत भी गाहे-बगाहे जवाब देते रहे हैं.

गहलोत के बयान पर शेखावत का पलटवार

गत दिनों गहलोत ने कहा था कि कोरोना के दौर में राजनीति नहीं करनी चाहिए. कोरोना खत्म हो जाए उसके बाद यही मैदान और घोड़े होंगे. करीब 2 महीने बाद बुधवार को जोधपुर आए केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जितने मैदान उनके लिए खुले हैं, उतने हमारे लिए भी हैं. यह मैदान 70 साल से खुले हुए हैं. लेकिन उनको यह पता नहीं कि उनके घोड़े अब चार-पांच प्रदेशों में ही दौड़ते हैं. ज्यादातर ने दौड़ना बंद कर दिया है और रिटायर हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर निगम आयुक्त पर नाराज दिखे गजेंद्र सिंह शेखावत...कहा- ये बात आप भी याद रखना और मैं भी रखूंगा

देश की जनता ने भी उनके घोड़ों की ताकत और हैसियत बता दी है. लेकिन वे खुद शायद अपने घोड़ों की ताकत समझ नहीं पा रहे हैं, जिसके चलते इस भीषण लड़ाई में भी उन्हें मैदान में उतार रहे हैं. मुझे लगता है कि उनको इस पर विचार करना चाहिए.

गौरतलब है कि गत वर्ष लोकसभा चुनाव के बाद से ही गहलोत और शेखावत में बयानबाजी होती रही है. कभी कभार गहलोत शेखावत के बयान पर जवाब भी देते हैं और जब गत दिनों केंद्रीय मंत्री ने सरकार की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाए तो गहलोत ने कहा था कि यह समय राजनीति का नहीं है. गहलोत की इसी बात को लेकर शेखावत ने टिप्पणी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.