जोधपुर. जिले में एक खनन मजदूर का क्षत विक्षत शव मिला. पहली नजर में हत्या कर सुनसान जगह पर शव फेंकने का मामला लग रहा है. शहर में सूरसागर थाना क्षेत्र के चौपड़ इलाके में खनन मजदूर की लाश मिलने से राजनीति भी गर्म हो गई है.
सूचना मिलने के बाद डीसीपी वेस्ट दिगंत आनंद सहित एसीपी प्रतापनगर और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को लेकर जांच शुरू की. इसके बाद एफएसएल (FSL) टीम ने भी मौका मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए. डीसीपी वेस्ट जोधपुर दिगंत आनंद ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें- टोंक : नाकेबंदी में तैनात 2 पुलिसकर्मियों को कंटेनर ने कुचला, मौत
मृतक का नाम संतोष बताया जा रहा है. संतोष सूरसागर इलाके में पत्थर की खानों में मजदूरी का काम करता था. पिछले लंबे समय से वह वहीं काम कर रहा था. मृतक जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र आगोलाई का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस संबंध में सूचना दी. खनन मजदूर संतोष के शव को लेकर राजनीति गर्म हो गई. भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार और राहुल गांधी व प्रियंका गांधी पर कटाक्ष किये. मुख्यमंत्री के गृह जिले में यह घटना होने के कारण भाजपा ने इस पर तुरंत एक्शन दिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिये.
सतीश पूनिया ने किया ट्वीट
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि राजस्थान का गृह मंत्री कौन है. क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार के आंसू पोंछने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घर जोधपुर आएंगे. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग राजस्थान में जंगलराज को अटैच किया.
राजेंद्र राठौड़ ने किया ट्वीट
उपनेता प्रतिक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में युवक की बेरहमी से हत्या और दिनदहाड़े लूट की घटना प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था को प्रदर्शित कर रही है. राज्य में जंगलराज चरम पर है, अपराधी बेखौफ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री जी खामोश हैं.
डीसीपी वेस्ट जोधपुर ने दिया ट्वीट पर ही जवाब
इस मामले पर सियासत गर्म होते देख डीसीपी वेस्ट जोधपुर दिगंत आनंद भी ट्वीटर पर आए और उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए सरकार का बचाव करने की कोशिश की. डीसीपी ने ट्वीट के जरिये जवाब दिया कि मृतक के शव के निरीक्षण के दौरान पैर कुचलकर, जांघ के पास से अलग हुए मिले लेकिन चमड़ी चिपकी हुई थी, जिससे पता चलता है कि पैरों पर किसी भारी वस्तु के गिरने या किसी वाहन के द्वारा दुर्घटना कारित करने का अंदेशा है. इसके अलावा शरीर पर किसी प्रकार की मारपीट करने एवं चोट के निशान नहीं मिले हैं.
डीसीपी ने दूसरे ट्वीट में कहा कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया जा रहा है व एफएसएल टीम द्वारा भी मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, डॉग स्क्वाड बुलाकर मौके पर जांच पड़ताल की जा रही है.