ETV Bharat / city

जोधपुर: एटीएम में चोरी के लिए घुसा एमबीए स्टूडेंट गिरफ्तार - जोधपुर में एमबीए स्टूडेंस गिरफ्तार

जोधपुर पुलिस ने एटीएम में चोरी के प्रयास और तोड़फोड़ के आरोप में एक एमबीएम स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है. आरोपी स्टूडेंट घर वालों से झगड़े के बाद एटीएम में चोरी की नियत से आया था.

mba student held for theft attempt,  jodhpur news
एटीएम में चोरी के लिए घुसा एमबीए स्टूडेंट गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 12:23 AM IST

जोधपुर. महामंदिर थाना इलाके में सुमेर स्कूल के पास लगे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में चोरी की नियत से घुसे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने वेदों का बास निवासी ज्ञानेश जैन (23) को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: युवक के हाथ बांधकर लट्ठ से मारपीट और वीडियो वायरल करने वाले 3 गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एमबीए का स्टूडेंट है. गिरफ्तारी करने के बाद वह रोने लगा और फिर कभी ऐसा नहीं करने की बात कहने लगा. दरअसल 12 जून को घरवालों से कहासुनी होने के बाद ज्ञानेश घर से निकला और एटीएम में चोरी की नियत से तोड़फोड़ की. लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ. घटना के समय आरोपी युवक नशे में था. 12 जून की रात 1 से 2 बजे के बीच एक घंटे तक उसने एटीएम से पैसे चोरी करने का प्रयास किया.

जब एटीएम में सायरन बजा तो वह वहां से भाग गया. अगले दिन शाखा प्रबंधक ने महामंदिर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से ज्ञानेश को हिरासत में लिया और फिर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

शातिर चोर रेकी करते गिरफ्तार

देव नगर थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी के लिए घरों की रेकी करते हुए बुधवार को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी जय किशन सोनी ने बताया कि थाने में सूचना मिली थी कि एक बदमाश सेक्टर 6 के आसपास के घरों की रेकी करते हुए घूम रहा है. जिस पर एक टीम उसकी तलाश में भेजी गई. पुलिस की टीम को बदमाश बंद पड़े घरों की रेकी करते हुए मिला. तलाशी के दौरान उसके पास एक चाकू और चोरी के लिए बनाया गया औजार मिला. आरोपी को 13 जून को ही चोरी के एक मामले में जमानत मिली थी.

जोधपुर. महामंदिर थाना इलाके में सुमेर स्कूल के पास लगे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में चोरी की नियत से घुसे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने वेदों का बास निवासी ज्ञानेश जैन (23) को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: युवक के हाथ बांधकर लट्ठ से मारपीट और वीडियो वायरल करने वाले 3 गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एमबीए का स्टूडेंट है. गिरफ्तारी करने के बाद वह रोने लगा और फिर कभी ऐसा नहीं करने की बात कहने लगा. दरअसल 12 जून को घरवालों से कहासुनी होने के बाद ज्ञानेश घर से निकला और एटीएम में चोरी की नियत से तोड़फोड़ की. लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ. घटना के समय आरोपी युवक नशे में था. 12 जून की रात 1 से 2 बजे के बीच एक घंटे तक उसने एटीएम से पैसे चोरी करने का प्रयास किया.

जब एटीएम में सायरन बजा तो वह वहां से भाग गया. अगले दिन शाखा प्रबंधक ने महामंदिर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से ज्ञानेश को हिरासत में लिया और फिर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

शातिर चोर रेकी करते गिरफ्तार

देव नगर थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी के लिए घरों की रेकी करते हुए बुधवार को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी जय किशन सोनी ने बताया कि थाने में सूचना मिली थी कि एक बदमाश सेक्टर 6 के आसपास के घरों की रेकी करते हुए घूम रहा है. जिस पर एक टीम उसकी तलाश में भेजी गई. पुलिस की टीम को बदमाश बंद पड़े घरों की रेकी करते हुए मिला. तलाशी के दौरान उसके पास एक चाकू और चोरी के लिए बनाया गया औजार मिला. आरोपी को 13 जून को ही चोरी के एक मामले में जमानत मिली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.