जोधपुर. भारतीय नव वर्ष पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष महोत्सव समिति की ओर से जोधपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. नववर्ष महोत्सव समिति की ओर से 20 मार्च से लेकर 26 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
महोत्सव समिति के महासचिव नथमल पालीवाल ने बताया कि 20 मार्च को जोधपुर के विभिन्न चौराहों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं को साफ करने और उन चौराहों को सजाने का काम किया जाएगा. 21 मार्च को शहर में रह रहे पाक विस्थापित नागरिकों के साथ स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें उनके साथ सहभोज भी किया जाएगा. कार्यक्रम की अगली कड़ी में 23 मार्च को पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन आयोजित होगा.
पालीवाल ने बताया कि हर वर्ष नव वर्ष महोत्सव समिति की ओर से विशाल सह भोज का आयोजन किया जाता है, जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं. लेकिन कोरोना के चलते जारी की गई एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष सामूहिक सहभोज का आयोजन नहीं कर बस्ती वार सह भोज का कार्यक्रम रखा गया है.
पढ़ेंः सोनिया गांधी पर टिप्पणी का विरोध, कांग्रेसियों ने फूंका हनुमान बेनीवाल का पुतला
24 मार्च को घंटाघर से विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी. शोभायात्रा शहर के प्रमुख चौराहों से होती हुई जलजोग चौराहे पर आकर संपन्न होगी. शोभायात्रा में 19 विभिन्न झांकियां को सम्मिलित किया गया है. पालीवाल ने बताया कि नववर्ष आयोजन को लेकर समिति के सभी सदस्यों में काफी उत्साह हैं.