जोधपुर. पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्म का नाता माना जाता है. लेकिन अब इस रिश्ते पर सात मिनट तक का भरोसा नहीं रहा है. जोधपुर के बनाड़ थाना इलाके में एक ऐसा मामला दर्ज हुआ, जिसने प्रेम, शादी और रिश्तों पर से ही भरोसे की नींव को हिला दिया है. जोधपुर निवासी विजय ने विवाह में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.
शादी से चोट खाए विजय की ओर से कोर्ट के जरिये भेजे गए परिवाद पर जोधपुर की बनाड़ थाना पुलिस ने पत्नी, ससुर, सास, पूर्व पति और प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ये है शादी में धोखे की कहानी
विजय के आरोपों और पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक जोधपुर की एक कॉलोनी में रहने वाले विजय की शादी 2020 में भीलवाड़ा की लड़की माया (बदला हुआ नाम) के साथ हुई थी. इस शादी का पूरा खर्च विजय के परिवार ने उठाया था. शादी के कुछ वक्त बाद ही विजय को लगा कि माया दिन-रात किसी से फोन पर चैटिंग करती है. उसका शक गहराने लगा.
जब भी विजय माया को फोन पर चिपके रहने को लेकर डांटता तो वह झगड़े पर उतर आती. करीब डेढ़ महीना पहले 27 अगस्त को माया अपने पीहर भीलवाड़ा चली गई थी. पति विजय ने उसे लौट आने के लिए फोन किया तो उसने बहाना बनाकर आने की बात टाल दी. विजय ने माया को वीडियो कॉल किया तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. माया कुंभलगढ़ के एक रिसोर्ट में किसी गैर पुरुष के साथ थी. उसने उस आदमी के साथ कमरा भी शेयर किया था.
होटल में प्रेमी के साथ रुकी
अगले दिन माया होटल से भीलवाड़ा चली गई. इस दौरान विजय को पता चला कि माया और उसके प्रेमी हेमंत के बीच एक साल से संबंध हैं. जैसे-जैसे माया के राज खुलते जा रहे थे, विजय की बेचैनी बढ़ती जा रही थी. लेकिन वह शक की बुनियाद पर कोई कदम नहीं उठाना चाहता था, वह माया के घर भीलवाड़ा गया और माया को समझा-बुझा कर अपने साथ जोधपुर ले आया. जोधपुर लाने के बाद उसने माया को विश्वास में लिया और उसका मोबाइल चेक किया. माया की सहमति से उसका मोबाइल चेक किया तो साफ हो गया कि कुंभलगढ में माया वाकई अपने प्रेमी के साथ रुकी थी और वह लगभग एक साल से ही उसके संपर्क में थी.
पता चला कि प्रेमी के अलावा पूर्व पति भी है
माया के राज से पर्दा उठा तो बात सिर्फ प्रेमी तक नहीं रुकी. माया ने यह भी बताया कि वह तुषार नाम के लड़के से प्यार करती थी. तुषार के साथ उसने 2016 में ही कोर्ट मैरिज कर ली थी. वह तुषार के साथ पत्नी की तरह भी रह चुकी थी. लेकिन उसके माता पिता ने तुषार से तलाक करवाए बिना ही उसकी शादी जोधपुर में करवा दी. माया ने जब सारी बातें स्वीकार कर ली तो विजय के परिवार ने उसे 4 सितंबर को उसके माता-पिता के पास भीलवाड़ा भेज दिया.
विजय का आरोप है कि माया जाने से पहले घर में रखे 5 लाख के आभूषण अपने साथ ले गयी. इतना ही नहीं अब माया और उसका परिवार फोन पर उन्हें धमकियां दे रहा है. साथ ही 20 लाख रुपये नहीं देने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकियां भी दी जा रही हैं. विजय की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी महिला, उसके माता पिता, पूर्व पति और प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.