जोधपुर. जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक युवक ने बाजार में खड़े 60 वर्षीय वृद्ध के ऊपर हथियारों से हमला कर दिया. वहीं, हमला से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उधर, घटनास्थल पर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई.
सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि शहर के भीतरी क्षेत्र गुलाब सागर में एक गेस्ट हाउस के पास बाइक सवार होकर एक युवक आया और उसने अपनी बाइक को साइड स्टैंड पर लगाया फिर नीचे उतरा और हाथों में सरिया लेकर कुछ कदमों की दूरी पर खड़े एक 60 वर्षीय वृद्ध नूर मोहम्मद के सर पर जोरदार वार किए. पहले ही बार से 60 वर्षीय वृद्ध जमीन पर गिर गया और उसके बाद हमलावर की ओर से एक के बाद एक वार किए गए.
वहीं, घटना के समय हमलावर सरे बाजार आराम से अपनी बाइक पर बैठ कर वापस निकल गया. साथ ही आसपास से निकल रहे लोग मूकदर्शक बने रहे. घटना के बाद मौके पर आए कुछ अन्य लोगों की ओर से घायल को उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के अस्पताल पहुंचने के बाद मृतक की पहचान नूर मोहम्मद के रूप में हुई जिस पर मृतक के पुत्र की ओर से हत्या के मामले में रिपोर्ट दी गई.
उधर, आसपास के लोगों की ओर से बताया जा रहा है कि वीडियो में हथियार लेकर मारपीट करता हुआ युवक सुल्तान है, जिसने आपसी रंजिश के चलते नूर मोहम्मद पर हमला किया जिससे कि उसकी मौत हो गई.
पढ़ें- पालीः रोडवेज बस की चपेट में आने से वृद्ध की दर्दनाक मौत
जानकारी के अनुसार इस मामले में मृतक हिस्ट्रीशीटर है और मृतक पर 29 से अधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, मारने वाला भी हिस्ट्रीशीटर है. दोनों के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से घटनास्थल पर पुलिस के अधिकारी और पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है. साथ ही पुलिस की ओर से हत्या करने वाले युवक सुल्तान की तलाश भी शुरू कर दी गई है.
मामले में डीसीपी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अज्ञात युवक की ओर से 60 वर्षीय नूर मोहम्मद पर हमला किया गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर की पहचान सुल्तान के रूप में हुई है. जिस पर पुलिस ने हमलावर को ढूंढने के लिए टीमें रवाना कर दी है. डीसीपी का कहना है कि घटना में मृतक नूर मोहम्मद पुलिस स्टेशन सदर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है जिस पर 25 से अधिक मामले दर्ज हैं और हमला करने वाला युवक सुल्तान भी हिस्ट्रीशीटर है. दोनों की पिछले काफी लंबे समय से आपसी रंजिश चल रही थी, जिसके चलते सुल्तान की ओर से नूर मोहम्मद की हत्या की गई.