ETV Bharat / city

जोधपुर: Amazon से सस्ता आईफोन मंगवाना पड़ा भारी, फोन की जगह मिला लकड़ी का बॉक्स - अमेजन पर शॉपिंग

जोधपुर के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को सस्ते आईफोन मंगवाना महंगा पड़ गया. व्यक्ति ने अमेजन कंपनी से 16 अक्टूबर को दो आईफोन ऑर्डर किया था. इसके लिए एक लाख 7998 रुपए एडवांस भुगतान किया गया था. डिलीवरी बॉय ने आईफोन की जगह लकड़ी का बॉक्स दे दिया.

wooden box instead of iphone, online fraud
फोन की जगह मिला लकड़ी का बॉक्स
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 7:02 PM IST

जोधपुर. ऑनलाइन खरीद में लोगों के साथ अभी भी धोखधड़ी हो रही है. शहर के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को सस्ते आईफोन मंगवाना महंगा पड़ गया. जलजोग चौराहा स्थित सिंधी कॉलोनी निवासी हरीश रामचंदानी ने अमेजन कंपनी से गत 16 अक्टूबर को दो आईफोन ऑर्डर किए थे, जिसके लिए कुल एक लाख 7998 रुपए का भुगतान एडवांस किया गया था. 27 अक्टूबर को डिलीवरी बॉय, जो बॉक्स देकर गया वह खाली निकले. उनमें फोन की जगह लकड़ी के बॉक्स निकले.

इसको लेकर अमेजन कंपनी से कई बार संपर्क किया गया, लेकिन कंपनी ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि डिलवरी के समय ओटीपी देने के बाद हम कुछ नहीं कर सकते. इसके बाद हरीश रामचंदानी ने शास्त्रीनगर थाना पुलिस में रिपोर्ट दी है. पुलिस अब डिलीवरी बॉय की तलाश कर रही है. उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें- पढ़ें- बाड़मेरः लूनी नदी की रेत में दफन मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

दरअसल हरीश रामचंदनी की रिपोर्ट के अनुसार सामान डिलीवर करते समय डिलीवरी बॉय बॉक्स देते ही ओटीपी जनरेट किया था. हरीश के मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी उन्होंने डिलीवरी बॉय को शेयर कर दिए. अगर बॉक्स खोलने के बाद ओटीपी नंबर बताते हैं, तो उन्हें पता चल जाता है कि उनको आईफोन की जगह लकड़ी के बक्से दिए गए हैं. डिलीवरी बॉय ने बड़ी चालाकी से तुरंत ओटीपी नंबर लिए और बॉक्स देकर चलता बना.

जोधपुर. ऑनलाइन खरीद में लोगों के साथ अभी भी धोखधड़ी हो रही है. शहर के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को सस्ते आईफोन मंगवाना महंगा पड़ गया. जलजोग चौराहा स्थित सिंधी कॉलोनी निवासी हरीश रामचंदानी ने अमेजन कंपनी से गत 16 अक्टूबर को दो आईफोन ऑर्डर किए थे, जिसके लिए कुल एक लाख 7998 रुपए का भुगतान एडवांस किया गया था. 27 अक्टूबर को डिलीवरी बॉय, जो बॉक्स देकर गया वह खाली निकले. उनमें फोन की जगह लकड़ी के बॉक्स निकले.

इसको लेकर अमेजन कंपनी से कई बार संपर्क किया गया, लेकिन कंपनी ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि डिलवरी के समय ओटीपी देने के बाद हम कुछ नहीं कर सकते. इसके बाद हरीश रामचंदानी ने शास्त्रीनगर थाना पुलिस में रिपोर्ट दी है. पुलिस अब डिलीवरी बॉय की तलाश कर रही है. उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें- पढ़ें- बाड़मेरः लूनी नदी की रेत में दफन मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

दरअसल हरीश रामचंदनी की रिपोर्ट के अनुसार सामान डिलीवर करते समय डिलीवरी बॉय बॉक्स देते ही ओटीपी जनरेट किया था. हरीश के मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी उन्होंने डिलीवरी बॉय को शेयर कर दिए. अगर बॉक्स खोलने के बाद ओटीपी नंबर बताते हैं, तो उन्हें पता चल जाता है कि उनको आईफोन की जगह लकड़ी के बक्से दिए गए हैं. डिलीवरी बॉय ने बड़ी चालाकी से तुरंत ओटीपी नंबर लिए और बॉक्स देकर चलता बना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.