जोधपुर. एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए माचिया सफारी पार्क के रेंजर को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भोपाल सिंह लखावत ने मामले की जानकारी दी. लखावत के मुताबिक, यह रिश्वत बोलेरो जीप को छोड़ने की एवज में ली जा रही थी. हालांकि, पूरे मामले को लेकर 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी.
लखावत के अनुसार, 10 मार्च 2021 को परिवादी ने रिपोर्ट पेश कर बताया, अप्रैल 2020 में किसी शिकार मामले में वन विभाग ने उसके भाई सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था. इस मामले में उसकी बोलेरो गाड़ी जप्त की गई थी. सुनवाई के बाद न्यायालय ने 23 फरवरी को बोलेरो छोड़ने के आदेश कर दिए, लेकिन रेंजर अशोका राम पवार ने इसके बदले 50 हजार रुपए रिश्वत मांगी. परिवादी से पूर्व में उसने 20 हजार रुपए ले लिए और गाड़ी छोड़ दी. लेकिन बाकी 30 हजार रुपए की लगातार मांग कर रहा था.
यह भी पढ़ें: डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए VDO और दलाल गिरफ्तार, रिश्वत में 6 लाख और एक दुकान भी मांगा
इसके लिए अशोका राम परिवादी को मैसेज डाल रहा था, जिस पर एसीबी ने जाल बिछाकर मामले का सत्यापन किया. सत्यापन के दौरान उसने 2 हजार की रिश्वत राशि और प्राप्त कर ली. उसके बाद अशोका राम पवार ने मंगलवार को कार्रवाई के दौरान 10 हजार रुपए परिवादी से और लिए. रिश्वत देने के लिए अशोका राम ने परिवादी को संदीपनी स्कूल के सामने पूर्वांचल टॉवर के पास बुलाया था. उसके स्वयं की गाड़ी में रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर भोपाल सिंह लखावत, निरीक्षक पुलिस ब्यूरो जोधपुर मनीष वैष्णव, निरीक्षक पुलिस रूप सिंह और अन्य लोग शामिल रहे.