जोधपुर. शहर के जीआरपी थाना पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत ट्रेनों में चोरी करने वाले मफरुर गैंग के मुख्य आरोपी राजवीर सिंह को किया है. टीम ने रेलगाड़ी में चोरी करने का प्रयास करते हुए युवक राजवीर सिंह को हरियाणा से हिरासत में लिया और उसे जोधपुर लाकर गिरफ्तार कर लिया है.
जीआरपी थाना अधिकारी रविंद्र बोथरा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मफरुर अंतरराज्य सांसी गैंग के मुख्य सरगना राजवीर सिंह को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस गैंग के लोग पूरे भारत के अलग-अलग राज्यों में जाकर रेलगाड़ियों में फर्जी आईडी प्रूफ से एसी कोच में टिकट बुक करवाते है और रात्रि के समय आसपास सोने वाले यात्रियों के समान नकदी ज्वेलरी चोरी कर अगले स्टेशन पर उतर जाते है.
पुलिस ने बताया कि मफरुर गैंग के सदस्यों द्वारा पुरे देश मे अलग-अलग राज्यों में इस तरह से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता है. गिरफ्तार किए गए आरोपी ने जोधपुर से चलने वाली कई ट्रेनों में चोरी करने की वारदात करने को कबूल किया है. साथ ही पुलिस ने बताया कि आरोपी से गहनता से पूछताछ करने पर अंतर राज्य गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है.