ETV Bharat / city

जोधपुर: देर रात दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख - शार्ट सर्किट से लगी आग

जोधपुर के महामंदिर थाना क्षेत्र के भदवासिया में एक दुकान में देर रात अचानक आग लग गई. इसमें दुकान का पूरा सामान जलकर राख हो गया. बड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.

jodhpur news, caught fire in shop
देर रात दुकान में लगी आग
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 9:50 AM IST

जोधपुर. महामंदिर थाना क्षेत्र के भदवासिया में रामसागर चौराहे के पास स्थित एक दुकान में बुधवार देर रात को अचानक आग लग गई. इस आग में दुकान का पूरा सामान जलकर खाक हो गया. सूचना मिलने पर जंगर निगम के बासनी, नागोरी गेट और शास्त्री नगर फायर स्टेशन से करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया.

देर रात दुकान में लगी आग

जानकारी के अनुसार रामसागर चौराहे के पास स्थित एक फर्नीचर और हार्डवेयर की दुकान में रात करीब 1 बजे आग की लपटें दिखना शुरू हुई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और कुछ देर में ही नागोरी गेट फायर स्टेशन से यहां दमकले पहुंचना शुरू हो गई. दुकान में फर्नीचर हार्डवेयर का सामान भरा होने से आग रह रहकर धधक रही थी. ऐसे में लगातार दमकले बुलाई गई तब जाकर करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया.

यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर में अचानक बस में आग लगने से मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

शुरुआती दौर में दमकल कर्मचारी प्रशांतसिंह, प्रकाश सुथार, जितेन्द्रसिंह सहित अन्य दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. बन्द दुकान का शटर खोलने में मशक्कत करनी पड़ी. आग लगने के पुख्ता कारणों का अभी तक पता नहीं चल रहा है, लेकिन शुरुआती दौर में यह बात सामने आई है कि शार्ट सर्किट के चलते यह आग लगी थी.

जोधपुर. महामंदिर थाना क्षेत्र के भदवासिया में रामसागर चौराहे के पास स्थित एक दुकान में बुधवार देर रात को अचानक आग लग गई. इस आग में दुकान का पूरा सामान जलकर खाक हो गया. सूचना मिलने पर जंगर निगम के बासनी, नागोरी गेट और शास्त्री नगर फायर स्टेशन से करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया.

देर रात दुकान में लगी आग

जानकारी के अनुसार रामसागर चौराहे के पास स्थित एक फर्नीचर और हार्डवेयर की दुकान में रात करीब 1 बजे आग की लपटें दिखना शुरू हुई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और कुछ देर में ही नागोरी गेट फायर स्टेशन से यहां दमकले पहुंचना शुरू हो गई. दुकान में फर्नीचर हार्डवेयर का सामान भरा होने से आग रह रहकर धधक रही थी. ऐसे में लगातार दमकले बुलाई गई तब जाकर करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया.

यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर में अचानक बस में आग लगने से मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

शुरुआती दौर में दमकल कर्मचारी प्रशांतसिंह, प्रकाश सुथार, जितेन्द्रसिंह सहित अन्य दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. बन्द दुकान का शटर खोलने में मशक्कत करनी पड़ी. आग लगने के पुख्ता कारणों का अभी तक पता नहीं चल रहा है, लेकिन शुरुआती दौर में यह बात सामने आई है कि शार्ट सर्किट के चलते यह आग लगी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.