ETV Bharat / city

Uchiyarda on Gehlot Government : पायलट की कार्यकारिणी में करण सिंह उचियारड़ा थे प्रदेश सचिव, अब हाशिये पर... - Karan Singh Uchiyarda Demand from Congress Government

राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से उनके समय की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की कहीं पर सुनवाई नहीं हो रही है. कुछ ऐसे ही हाल जोधपुर से पायलट के कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव रहे (Conditions of Ex Executive Officer Karan Singh Uchiyarda) करण सिंह उचियारड़ा के हैं. सुनिये क्या कहा...

Uchiyarda on Gehlot Government
करण सिंह उचियारड़ा एक बैठक के दौरान
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 7:23 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 10:10 AM IST

जोधपुर. कांग्रेस की स्थापना दिवस पर (Congress Foundation Day) मंगलवार को जोधपुर देहात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की एक बैठक में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव करण सिंह उचियारड़ा के दिल का गुबार फूट पड़ा. उन्होंने कहा कि सरकार के 3 साल बीत चुके हैं, लेकिन हमें नहीं लगता कि हमारी सरकार है.

उचियारड़ा ने कहा कि सरकार कार्यकर्ता (Uchiyarda on Gehlot Government) ही बनाते हैं, अगर कार्यकर्ताओं के काम नहीं होंगे तो कैसे काम चलेगा. अब भी समय है अगले 2 साल तक अगर कार्यकर्ताओं की जरा सी भी सुन लेंगे तो सरकार फिर आ जाएगी.

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव का फूटा दिल का गुबार...

उचियारड़ा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने दिल पर हाथ रख कर कहो कि पिछले 5 सालों में हजारों किलोमीटर दौड़ाने के बाद भी मन से बताओ, क्या अपने राज आपको एहसास है. कार्यकर्ता को राज का एहसास (Karan Singh Uchiyarda Demand from Congress Government) नहीं होगा तो सरकार वापस कैसे आएगी ? जबकि सच्चाई यह है कि राज सिर्फ और सिर्फ कार्यकर्ता ही वापस ला सकता है. काम, रुपए-पैसे से राज नहीं आता है. कार्यकर्ता बूथ पर सक्रिय है तो ही सरकार बनती है. लेकिन बीते 3 सालों से कार्यकर्ताओं के काम नहीं हो रहे हैं.

पढ़ें : Rajendra Rathore on Rajasthan Police : पुलिस अब अपनी बर्बर कार्रवाई से प्रसिद्ध हो रही है : राठौड़

मेरी सरकार से गुहार है कि 2 साल अभी भी बचे हैं, कार्यकर्ताओं को सुन लें तो राज वापस आ जाएगा और राज वापस आ जाए तो जरा सी भागीदारी कार्यकर्ता की कर लें तो वह निहाल हो जाएगा. उचियारड़ा ने कहा कि यहां पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ बैठे हैं, मैं समझता हूं सभी एमएलए-एमपी बनने वालों को अब जहां तक हमारी यह बात पहुंचानी चाहिए वहां पहुंचाए, जिससे कार्यकर्ता सक्रिय रहें. यदि वापस सरकार बन जाए तो कार्यकर्ता की भागीदारी भी हो, नहीं तो प्रदेश में राज हमारा हो और काम नहीं होने पर कार्यकर्ता विरोध तो नहीं कर सकते, धरने भी नहीं दे सकते. ऐसा करते हैं तो कहा जाएगा कि खिलाफत कर रहे हैं. इसलिए अभी भी 2 साल है, कार्यकर्ताओं के काम होने चाहिएं, उनकी सुनी जानी चाहिए.

जोधपुर. कांग्रेस की स्थापना दिवस पर (Congress Foundation Day) मंगलवार को जोधपुर देहात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की एक बैठक में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव करण सिंह उचियारड़ा के दिल का गुबार फूट पड़ा. उन्होंने कहा कि सरकार के 3 साल बीत चुके हैं, लेकिन हमें नहीं लगता कि हमारी सरकार है.

उचियारड़ा ने कहा कि सरकार कार्यकर्ता (Uchiyarda on Gehlot Government) ही बनाते हैं, अगर कार्यकर्ताओं के काम नहीं होंगे तो कैसे काम चलेगा. अब भी समय है अगले 2 साल तक अगर कार्यकर्ताओं की जरा सी भी सुन लेंगे तो सरकार फिर आ जाएगी.

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव का फूटा दिल का गुबार...

उचियारड़ा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने दिल पर हाथ रख कर कहो कि पिछले 5 सालों में हजारों किलोमीटर दौड़ाने के बाद भी मन से बताओ, क्या अपने राज आपको एहसास है. कार्यकर्ता को राज का एहसास (Karan Singh Uchiyarda Demand from Congress Government) नहीं होगा तो सरकार वापस कैसे आएगी ? जबकि सच्चाई यह है कि राज सिर्फ और सिर्फ कार्यकर्ता ही वापस ला सकता है. काम, रुपए-पैसे से राज नहीं आता है. कार्यकर्ता बूथ पर सक्रिय है तो ही सरकार बनती है. लेकिन बीते 3 सालों से कार्यकर्ताओं के काम नहीं हो रहे हैं.

पढ़ें : Rajendra Rathore on Rajasthan Police : पुलिस अब अपनी बर्बर कार्रवाई से प्रसिद्ध हो रही है : राठौड़

मेरी सरकार से गुहार है कि 2 साल अभी भी बचे हैं, कार्यकर्ताओं को सुन लें तो राज वापस आ जाएगा और राज वापस आ जाए तो जरा सी भागीदारी कार्यकर्ता की कर लें तो वह निहाल हो जाएगा. उचियारड़ा ने कहा कि यहां पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ बैठे हैं, मैं समझता हूं सभी एमएलए-एमपी बनने वालों को अब जहां तक हमारी यह बात पहुंचानी चाहिए वहां पहुंचाए, जिससे कार्यकर्ता सक्रिय रहें. यदि वापस सरकार बन जाए तो कार्यकर्ता की भागीदारी भी हो, नहीं तो प्रदेश में राज हमारा हो और काम नहीं होने पर कार्यकर्ता विरोध तो नहीं कर सकते, धरने भी नहीं दे सकते. ऐसा करते हैं तो कहा जाएगा कि खिलाफत कर रहे हैं. इसलिए अभी भी 2 साल है, कार्यकर्ताओं के काम होने चाहिएं, उनकी सुनी जानी चाहिए.

Last Updated : Dec 29, 2021, 10:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.