जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से कनिष्ठ न्यायिक सहायक व लिपिक ग्रेड द्वितीय के लिए 13 मार्च, 2022 को आयोजित हुई लिखित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया (Junior Judicial Assistant and Clerk Grade II exam results) है. रजिस्ट्रार परीक्षा ने हाईकोर्ट की वेबसाइट पर लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का परिणाम जारी कर दिया गया है. वहीं अब सफल अभ्यर्थियों का जल्द ही कम्प्यूटर टेस्ट होगा. जिसके लिए जल्द कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
हाईकोर्ट की ओर से सफल अभ्यर्थियों की कट ऑफ लिस्ट भी जारी की गई है. नॉन टीएसपी के कट ऑफ में सामान्य वर्ग के लिए 194, सामान्य विधवा महिला 132, सामान्य परित्यक्ता 166, अनुसूचित जाति 200, अनुसूचित जाति महिला 198, अनुसूचित जाति विधवा महिला 118, अनुसूचित जाति परित्यक्ता 160, अनुसूचित जनजाति 190, अनुसूचित जनजाति विधवा महिला 120, अनुसूचित जनजाति परित्यक्ता 122, ओबीसी एनसीएल 224, ओबीसी एनसीएल महिला 220, ओबीसी एनसीएल विधवा महिला 156, ओबीसी एनसीएल परित्यक्ता 202, एमबीसी एनसीएल 198, एमबीसी एनसीएल महिला 196, एमबीसी एनसीएल विधवा महिला 146, एमबीसी एनसीएल परित्यक्ता 136, ईडब्ल्यूएस 220, ईडब्ल्यूएस महिला 218, ईडब्ल्यूएस विधवा महिला 134 की कट ऑफ रही है.
पढ़ें: कनिष्ठ न्यायिक सहायक सहित अन्य पदों की लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड
हाईकोर्ट प्रशासन ने 19 मार्च, 2020 को राजस्थान उच्च न्यायालय में कनिष्ठ न्यायिक सहायक, राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी के लिए लिपिक ग्रेड द्वितीय, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए कनिष्ठ सहायक, जिला न्यायालयों के लिए लिपिक ग्रेड द्वितीय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए कनिष्ठ सहायक के पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी. जिसकी लिखित परीक्षा प्रदेश भर में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर 13 मार्च, 2022 को आयोजित की गई थी.