जोधपुर. मथुरादास माथुर अस्पताल में मंगलवार शाम को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नर्सिंग स्टाफ के बीच अस्पताल में भर्ती कोविड मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने की बात को लेकर हंगामा हो गया. इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता शास्त्री नगर पुलिस थाने के बाहर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.
जोधपुर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि जोधपुर यूथ कांग्रेस की ओर से कोविड महामारी में सेवा सहयोग समिति बनाकर ऑक्सीजन डोनेट के साथ ही मरीजों तक प्लाज्मा पहुंचाने का काम किया जा रहा है. वे लोग मंगलवार शाम एक महिला के लिए प्लाज्मा देने के लिए गए थे. इस दौरान किसी बात को लेकर नर्सिंग कर्मचारियों से उनकी बहस हो गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. मामले में जमानत मिलने के बाद से ही वे लोग अब आमरण अनशन पर बैठे हैं.
पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन से बचने के लिए हर शादी के 10 हजार मांगे, निगमकर्मी 6 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने बताया कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. साथ ही जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 के लिए पुख्ता बंदोबस्त होने चाहिए. यूथ कांग्रेस के आमरण अनशन के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं और प्रशासन के बीच वार्ता जारी है.