ETV Bharat / city

जोधपुर: लूणी नदी में पानी की आवक तेज....प्रशासन ने जारी किया अलर्ट - लूणी नदी न्यूज

लूणी नदी में पानी के तेज बहाव के चलते नदी में पानी का वेग लगातार बढ रहा है. लूणी विधायक ने लोगों को नदी के बहाव से दूर रहने की अपील की.

पानी से भरी लूणी नदी, Luni River filled with water
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 10:37 PM IST

जोधपुर. जिले के पश्चिमी क्षेत्र में मरू गंगा नाम से प्रसिद्ध लूणी नदी में शुक्रवार की शाम पानी की आवक देखने को मिली. नदी में पानी के बहाव को देखने के लिए शनिवार को लोगों की भीड़ जमा हूई. जानकारी के अनुसार लूणी नदी में पानी क बहाव बढता जा रहा है. नदी में अब तक लगभग दस फीट तक पानी का बहाव बढ चुका है, वहीं धुंधाड़ा नदी के पुल में लगभग डेढ़ फीट तक पानी देखने को मिला है.

लूणी नदी में पानी की आवक तेज

पढे़ं. जयपुरः परकोटा में हिंसा भड़काने वाले 250 उपद्रवी CCTV के जरिए चिन्हित...140 गिरफ्तार

नदी में लगातार बढ़ रहे पानी के वेग को देखते हुए लूणी थाना पुलिस वहां पहुंचकर नदी के किनारे से लोगों को हटने को कहा. इसके बाद लूणी विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई ने वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया साथ ही लोगों को नदी के बहाव से दूर रहने की सलाह दी.

जोधपुर. जिले के पश्चिमी क्षेत्र में मरू गंगा नाम से प्रसिद्ध लूणी नदी में शुक्रवार की शाम पानी की आवक देखने को मिली. नदी में पानी के बहाव को देखने के लिए शनिवार को लोगों की भीड़ जमा हूई. जानकारी के अनुसार लूणी नदी में पानी क बहाव बढता जा रहा है. नदी में अब तक लगभग दस फीट तक पानी का बहाव बढ चुका है, वहीं धुंधाड़ा नदी के पुल में लगभग डेढ़ फीट तक पानी देखने को मिला है.

लूणी नदी में पानी की आवक तेज

पढे़ं. जयपुरः परकोटा में हिंसा भड़काने वाले 250 उपद्रवी CCTV के जरिए चिन्हित...140 गिरफ्तार

नदी में लगातार बढ़ रहे पानी के वेग को देखते हुए लूणी थाना पुलिस वहां पहुंचकर नदी के किनारे से लोगों को हटने को कहा. इसके बाद लूणी विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई ने वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया साथ ही लोगों को नदी के बहाव से दूर रहने की सलाह दी.

Intro:हेडलाइन:लूणी नदी उफान पर,आस पास गांवो में छाई ख़ुशी
रिपोर्टर गोविंद माली ईटीवी भारत @लूणी। पश्चिमी क्षेत्र की मरु गंगा नाम से प्रसिद्ध जीवनदायिनी लूणी में षुक्रवार शाम से पानी की आवक हुई। शानिवार सुबह से धीरे धीरे तक करीब दस फिट तक लूणी में पानी का बहाव बढ़ा, वही धुंधाड़ा नदी पुल पर डेढ़ फीट तक कि चादर चली। नदी में बढ़ रहे पानी के वेग को देखते हुए लूणी थाना पुलिस दल मौके पर पहुसा तथा वहा मौजूद लोगों को नदी किनारे से हटाये गए। बाद मौके पर पहुसे लूणी विधायक महेद्रसिंह विश्नोई ने जायजा लिया। Body:हेडलाइन:लूणी नदी उफान पर,आस पास गांवो में छाई ख़ुशी
ईटीवी भारत @लूणी। पश्चिमी क्षेत्र की मरु गंगा नाम से प्रसिद्ध जीवनदायिनी लूणी में षुक्रवार शाम से पानी की आवक हुई। शानिवार सुबह से धीरे धीरे तक करीब दस फिट तक लूणी में पानी का बहाव बढ़ा, वही धुंधाड़ा नदी पुल पर डेढ़ फीट तक कि चादर चली। नदी में बढ़ रहे पानी के वेग को देखते हुए लूणी थाना पुलिस दल मौके पर पहुसा तथा वहा मौजूद लोगों को नदी किनारे से हटाये गए। बाद मौके पर पहुसे लूणी विधायक महेद्रसिंह विश्नोई ने जायजा लिया।Conclusion:हेडलाइन:लूणी नदी उफान पर,आस पास गांवो में छाई ख़ुशी
ईटीवी भारत @लूणी। पश्चिमी क्षेत्र की मरु गंगा नाम से प्रसिद्ध जीवनदायिनी लूणी में षुक्रवार शाम से पानी की आवक हुई। शानिवार सुबह से धीरे धीरे तक करीब दस फिट तक लूणी में पानी का बहाव बढ़ा, वही धुंधाड़ा नदी पुल पर डेढ़ फीट तक कि चादर चली। नदी में बढ़ रहे पानी के वेग को देखते हुए लूणी थाना पुलिस दल मौके पर पहुसा तथा वहा मौजूद लोगों को नदी किनारे से हटाये गए। बाद मौके पर पहुसे लूणी विधायक महेद्रसिंह विश्नोई ने जायजा लिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.