ETV Bharat / city

IPL 2022 में जोधपुर का एक और खिलाड़ी, इस टीम ने 20 लाख में खरीदा...कोच ने कहा- जोधपुर का है क्रिस गेल - Shubham Garhwal of jodhpur

जोधपुर के रहने वाले शुभम गढ़वाल की किश्मत भी खुल गई है. शुभम गढ़वाल को राजस्थान राॅयल्स ने बेस प्राइस (Shubham Was Bought By Rajasthan Royals) पर अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

IPL 2022 Mega Auction
शुभम शंकर गढ़वाल को राजस्थान रॉयल्स ने बेस प्राइस पर खरीदा
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 6:51 AM IST

Updated : Feb 15, 2022, 6:27 AM IST

जोधपुर.आईपीएल (Indian Premier League 2022) की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने एक और जोधपुर के खिलाड़ी पर दांव लगाया है. आईपीएल 2022 में जोधपुर के रहने वाले शुभम गढ़वाल राजस्थान राॅयल की टीम आप को खेलते हुए दिखेंगे. 26 साल के शुभम गढ़वाल रवि बिश्नोई के साथ के ही खिलाड़ी हैं. शुभम ऑल राउंडर क्रिकेटर हैं और लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन हैं. शुभम साउथ अफ्रीका में क्लब क्रिकेट भी खेल चुके हैं. 6 फुट 4 इंच के शुभम ने क्लब क्रिकेट में नाम कमाया है. रणजी में भी राजस्थान के लिए भी खेला है.

शुभम के आईपीएल में शामिल होने को लेकर राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट किया तो इसकी जानकारी (Shubham Was Bought By Rajasthan Royals For 20 lakhs) सामने आई. शुभम को भी रवि के कोच प्रद्योत सिंह और शाहरूख ने तैयार किया है. उनका कहना है कि वह इंजीनियरिंग कर रहा था. दिल्ली में रह रहा था वहां उसे खेलता देख हम जोधपुर लाए और उसके बाद यहां उसको ट्रेनिंग दी गई.

IPL 2022 में जोधपुर का एक और खिलाड़ी

पढ़ें : IPL Auction 2022: नीलामी के बाद किस टीम में कौन सा खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

शुभम ने रवि बिश्नोई के साथ ही स्पार्टन एकेडमी में क्रिकेट की बारीकियां सीखी है. उनके पिता शंकर गढ़वाल का रसला रोड पर डिपार्टमेंटल स्टोर है. शुभम के राजस्थान रॉयल्स (Shubham Garhwal in Rajasthan Royals) में शामिल होने होने बाद उनके घर और एकेडमी में जश्न मनाया गया.

आईपीएल में चयनित हुए जोधपुर के शुभम शंकर गढवाल के पिता चाहते थे कि वह पढ़-लिख कर अधिकारी बने. इसलिए उसे इंजीनियरिंग करवाई. कंपीटिशन की तैयारी के लिए दिल्ली भेजा था, लेकिन क्रिकेटर बन गया. शुरुआत में थोड़ा हमें एतराज था लेकिन अब सफल हो गया तो हमारी खुशी बढ़ गई है. राजस्थान रॉयल्स की ओर से शुभम को 20 लाख रुपए में खरीदने के बाद उसे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

IPL 2022 Mega Auction
शुभम शंकर गढ़वाल को राजस्थान रॉयल्स ने बेस प्राइस पर खरीदा

पिता ने बताया कि एक ही बेटा है इसलिए हम इसे अधिकारी बनाना चाहते थे, लेकिन उसके कोच ने उसके खेल को देखते हुए वापस बुला लिया. उन्होंने मेहनत की तो आज सफल हो गया. शुभम की मां ने कह दिया कि इसे जो चाहे वो करने दो तो हमने इसे छूट दे दी. शुभम का कहना है कि मेरे कोच ने बहुत मेहनत की है. प्रतिदिन 8 से 9 घंटे ग्राउंड ​बिताए. आगे मैं टीम इंडिया के लिए खेलना चाहता हूं. शुभम डरबन में क्लब ​क्रिकेट के अलावा काल्विन शील्ड व विजय हजारे ट्रॉफी के लिए खेल चुके हैं.

जोधपुर का क्रिस गेल है: शुभम के कोच का कहना है कि शुभम की हिटिंग एबिलिटी बहुत अच्छी है. जहां भी इसे भेजा उसने अच्छा प्रदर्शन किया. जोधपुर के खिलाड़ी उसे अपना क्रिस गेल बताते हैं, जो उंचे शॉट खेलने में माहिर है. जब हमने एकेडमी खोली थी तो हमें इसका पता था हमने दिल्ली से इसे बुलाया था. पांच साल बाद आज परिणाम सबके सामने है. रवि विश्नोई के बाद हमारा एक और खिलाड़ी आगे बढ़ा है.

सोलंकी भी है जोधपुर से- चेन्नई सुपर​ किंग्स ने प्रशांत सोलंकी को 1 करोड़ बीस लाख रुपए में खरीदा है. प्रशांत भी मूलत: जोधपुर के ही रहने वाले हैं. पिता का कारेाबार मुंबई में होने से परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया. प्रशांत ने अपनी कोचिंग मुंबई में ही की है.

जोधपुर.आईपीएल (Indian Premier League 2022) की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने एक और जोधपुर के खिलाड़ी पर दांव लगाया है. आईपीएल 2022 में जोधपुर के रहने वाले शुभम गढ़वाल राजस्थान राॅयल की टीम आप को खेलते हुए दिखेंगे. 26 साल के शुभम गढ़वाल रवि बिश्नोई के साथ के ही खिलाड़ी हैं. शुभम ऑल राउंडर क्रिकेटर हैं और लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन हैं. शुभम साउथ अफ्रीका में क्लब क्रिकेट भी खेल चुके हैं. 6 फुट 4 इंच के शुभम ने क्लब क्रिकेट में नाम कमाया है. रणजी में भी राजस्थान के लिए भी खेला है.

शुभम के आईपीएल में शामिल होने को लेकर राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट किया तो इसकी जानकारी (Shubham Was Bought By Rajasthan Royals For 20 lakhs) सामने आई. शुभम को भी रवि के कोच प्रद्योत सिंह और शाहरूख ने तैयार किया है. उनका कहना है कि वह इंजीनियरिंग कर रहा था. दिल्ली में रह रहा था वहां उसे खेलता देख हम जोधपुर लाए और उसके बाद यहां उसको ट्रेनिंग दी गई.

IPL 2022 में जोधपुर का एक और खिलाड़ी

पढ़ें : IPL Auction 2022: नीलामी के बाद किस टीम में कौन सा खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

शुभम ने रवि बिश्नोई के साथ ही स्पार्टन एकेडमी में क्रिकेट की बारीकियां सीखी है. उनके पिता शंकर गढ़वाल का रसला रोड पर डिपार्टमेंटल स्टोर है. शुभम के राजस्थान रॉयल्स (Shubham Garhwal in Rajasthan Royals) में शामिल होने होने बाद उनके घर और एकेडमी में जश्न मनाया गया.

आईपीएल में चयनित हुए जोधपुर के शुभम शंकर गढवाल के पिता चाहते थे कि वह पढ़-लिख कर अधिकारी बने. इसलिए उसे इंजीनियरिंग करवाई. कंपीटिशन की तैयारी के लिए दिल्ली भेजा था, लेकिन क्रिकेटर बन गया. शुरुआत में थोड़ा हमें एतराज था लेकिन अब सफल हो गया तो हमारी खुशी बढ़ गई है. राजस्थान रॉयल्स की ओर से शुभम को 20 लाख रुपए में खरीदने के बाद उसे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

IPL 2022 Mega Auction
शुभम शंकर गढ़वाल को राजस्थान रॉयल्स ने बेस प्राइस पर खरीदा

पिता ने बताया कि एक ही बेटा है इसलिए हम इसे अधिकारी बनाना चाहते थे, लेकिन उसके कोच ने उसके खेल को देखते हुए वापस बुला लिया. उन्होंने मेहनत की तो आज सफल हो गया. शुभम की मां ने कह दिया कि इसे जो चाहे वो करने दो तो हमने इसे छूट दे दी. शुभम का कहना है कि मेरे कोच ने बहुत मेहनत की है. प्रतिदिन 8 से 9 घंटे ग्राउंड ​बिताए. आगे मैं टीम इंडिया के लिए खेलना चाहता हूं. शुभम डरबन में क्लब ​क्रिकेट के अलावा काल्विन शील्ड व विजय हजारे ट्रॉफी के लिए खेल चुके हैं.

जोधपुर का क्रिस गेल है: शुभम के कोच का कहना है कि शुभम की हिटिंग एबिलिटी बहुत अच्छी है. जहां भी इसे भेजा उसने अच्छा प्रदर्शन किया. जोधपुर के खिलाड़ी उसे अपना क्रिस गेल बताते हैं, जो उंचे शॉट खेलने में माहिर है. जब हमने एकेडमी खोली थी तो हमें इसका पता था हमने दिल्ली से इसे बुलाया था. पांच साल बाद आज परिणाम सबके सामने है. रवि विश्नोई के बाद हमारा एक और खिलाड़ी आगे बढ़ा है.

सोलंकी भी है जोधपुर से- चेन्नई सुपर​ किंग्स ने प्रशांत सोलंकी को 1 करोड़ बीस लाख रुपए में खरीदा है. प्रशांत भी मूलत: जोधपुर के ही रहने वाले हैं. पिता का कारेाबार मुंबई में होने से परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया. प्रशांत ने अपनी कोचिंग मुंबई में ही की है.

Last Updated : Feb 15, 2022, 6:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.