जोधपुर. शहर की लक्की इंटरनेशन स्कूल का बस चालक शुक्रवार को शराब पीकर बस चलाता पाया (Drink and Drive in Jodhpur) गया है. चालक के इस लापरवाही के चलते कई जगहों पर हादसा होते-होते बचा. जिसके बाद यातायात पुलिस की मदद से बस को रुकवाया गया. यातायात पुलिस हीराराम ने बताया कि चालक शराब पीकर बस चला रहा था. बस जब पांच बत्ती चौराहा पर आई तो अंदर बैठी महिला जोर-जोर से चिल्लाकर मदद मांगने लगी. तब बस को रुकवाया गाया. अंदर छोटे बच्चे भी सहमे हुए थे. उन्होंने बताया कि बस को सीज कर लिया गया है और चालक के विरुद्ध कार्रवाई की है.
घटना की सूचना पर एअरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन (Jodhpur School Bus Driver detained) को भी सूचित किया गया. चालक का मेडिकल करवाया जा रहा है. बस में सवार स्कूल स्टाफ ने बताया कि बस शिकारगढ़ से वापस आ रही थी. इस दौरान चालक तेजी में बस चला रहा था. इसके कारण कई जगहों पर बस की टक्कर होते-होते बची. जिसके बाद बस में मौजूद स्टाफ ने पुलिस से मदद मांगी. इस दौरान बस में सवार बच्चों के अभिभावकों भी मौके पर पहुंच गए.
पढ़ें. पानी में फंसी स्कूल बस, डर से चीखने-चिल्लाने लगे बच्चे...