फलोदी (जोधपुर). जिले की बाप थाना पुलिस ने एक बार फिर नशे के सौदागरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है. पुलिस ने 49 हजार 800 नशे की गोलियां और 23 किलो डोडा पोस्त बरामद कर एक व्यक्ति को नशे की गोलियों सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में दो बालकों को भी पुलिस संरक्षण में लिया है.
एसपी ग्रामीण जोधपुर अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे की गोलियों की खेप और 23 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है. पुलिस ने अभियुक्त कालुराम उर्फ शंकरलाल नाई निवासी बड़ी सिड पुलिस थाना बाप को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने विधि से संघर्षरत 2 बालकों को भी पुलिस संरक्षण में लिया गया है. कयाल ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं धरपकड हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान एडीशनल एसपी दीपक शर्मा और डीएसपी पारस सोनी के निर्देशन में बाप पुलिस ने सरहद बड़ी सिड में नेशनल हाइवे पर बने हनुमान विश्नोई निवासी मोटाई के ढ़ाबे पर भारी मात्रा में नशीले टेबलेट एवं डोडा पोस्त के अवैध कारोबार की सूचना पर दबिश दी.
वहां से 49 हजार 800 नशीले टेबलेट एवं 23 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर अभियुक्त कालुराम उर्फ शंकरलाल को गिरफ्तार किया. साथ ही 2 बालकों को भी पुलिस संरक्षण में लिया. ढाबे से एक मोटरसाईकल भी बरामद की गयी है. पुलिस थाना बाप में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच राजेश बिश्नोई थानाधिकारी चाखू को सौंपी गई है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त कालुराम उर्फ शंकरलाल एवं विधी से सघर्षरत बालकों के हवाले से बताया कि वे हनुमानराम विश्नोई के कहे अनुसार ट्रक ड्राईवरों एवं अन्य लोगों को नशीले टेबलेट एवं डोडा पोस्त बेच रहे थे. मास्टरमांइड हनुमान की तलाश जारी है.
एसपी ग्रामीण ने सभी थानाधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित होटल-ढ़ाबाें पर सतत निगरानी रखकर अवैध कारोबार की रोकथाम हेतु कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं. कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम में पुनमाराम विश्नोई थानाधिकारी जाम्बा एवं पुलिस थाना बाप के गोविन्दराम एएसआई, सुरेन्द्र मीणा मुख्य आरक्षी, भगवानाराम, दुर्ग सिंह एवं विद्याधर सिंह की भूमिका रही.