ETV Bharat / city

जोधपुर: ग्रामीण पुलिस ने नशे की गोलियों और 23 किलो डोडा पोस्त के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार - Jodhpur bap station police action

जोधपुर की बाप थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 49 हजार 800 नशे की गोलियां और 23 किलो डोडा पोस्त के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

जोधपुर बाप थाना पुलिस नशे की गोलियां बरामद,  बाप थाना पुलिस 23 किलो डोडा पोस्ट बरामद,  bap police station recovered 23 kg doda post,  Jodhpur police station recovered drug pills  Jodhpur bap station police action
बाप थाना पुलिस ने नशे को सौदागर को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 8:52 PM IST

फलोदी (जोधपुर). जिले की बाप थाना पुलिस ने एक बार फिर नशे के सौदागरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है. पुलिस ने 49 हजार 800 नशे की गोलियां और 23 किलो डोडा पोस्त बरामद कर एक व्यक्ति को नशे की गोलियों सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में दो बालकों को भी पुलिस संरक्षण में लिया है.

जोधपुर बाप थाना पुलिस नशे की गोलियां बरामद,  बाप थाना पुलिस 23 किलो डोडा पोस्ट बरामद,  bap police station recovered 23 kg doda post,  Jodhpur police station recovered drug pills  Jodhpur bap station police action
बाप थाना पुलिस ने नशे को सौदागर को किया गिरफ्तार

एसपी ग्रामीण जोधपुर अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे की गोलियों की खेप और 23 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है. पुलिस ने अभियुक्त कालुराम उर्फ शंकरलाल नाई निवासी बड़ी सिड पुलिस थाना बाप को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने विधि से संघर्षरत 2 बालकों को भी पुलिस संरक्षण में लिया गया है. कयाल ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं धरपकड हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान एडीशनल एसपी दीपक शर्मा और डीएसपी पारस सोनी के निर्देशन में बाप पुलिस ने सरहद बड़ी सिड में नेशनल हाइवे पर बने हनुमान विश्नोई निवासी मोटाई के ढ़ाबे पर भारी मात्रा में नशीले टेबलेट एवं डोडा पोस्त के अवैध कारोबार की सूचना पर दबिश दी.

पढ़ें - अवैध हथियारों का तस्कर बिल्ला चढ़ा जोधपुर पुलिस के हत्थे, तीन राज्यों के लिए बना हुआ था सिरदर्द...

वहां से 49 हजार 800 नशीले टेबलेट एवं 23 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर अभियुक्त कालुराम उर्फ शंकरलाल को गिरफ्तार किया. साथ ही 2 बालकों को भी पुलिस संरक्षण में लिया. ढाबे से एक मोटरसाईकल भी बरामद की गयी है. पुलिस थाना बाप में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच राजेश बिश्नोई थानाधिकारी चाखू को सौंपी गई है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त कालुराम उर्फ शंकरलाल एवं विधी से सघर्षरत बालकों के हवाले से बताया कि वे हनुमानराम विश्नोई के कहे अनुसार ट्रक ड्राईवरों एवं अन्य लोगों को नशीले टेबलेट एवं डोडा पोस्त बेच रहे थे. मास्टरमांइड हनुमान की तलाश जारी है.

एसपी ग्रामीण ने सभी थानाधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित होटल-ढ़ाबाें पर सतत निगरानी रखकर अवैध कारोबार की रोकथाम हेतु कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं. कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम में पुनमाराम विश्नोई थानाधिकारी जाम्बा एवं पुलिस थाना बाप के गोविन्दराम एएसआई, सुरेन्द्र मीणा मुख्य आरक्षी, भगवानाराम, दुर्ग सिंह एवं विद्याधर सिंह की भूमिका रही.

फलोदी (जोधपुर). जिले की बाप थाना पुलिस ने एक बार फिर नशे के सौदागरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है. पुलिस ने 49 हजार 800 नशे की गोलियां और 23 किलो डोडा पोस्त बरामद कर एक व्यक्ति को नशे की गोलियों सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में दो बालकों को भी पुलिस संरक्षण में लिया है.

जोधपुर बाप थाना पुलिस नशे की गोलियां बरामद,  बाप थाना पुलिस 23 किलो डोडा पोस्ट बरामद,  bap police station recovered 23 kg doda post,  Jodhpur police station recovered drug pills  Jodhpur bap station police action
बाप थाना पुलिस ने नशे को सौदागर को किया गिरफ्तार

एसपी ग्रामीण जोधपुर अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे की गोलियों की खेप और 23 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है. पुलिस ने अभियुक्त कालुराम उर्फ शंकरलाल नाई निवासी बड़ी सिड पुलिस थाना बाप को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने विधि से संघर्षरत 2 बालकों को भी पुलिस संरक्षण में लिया गया है. कयाल ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं धरपकड हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान एडीशनल एसपी दीपक शर्मा और डीएसपी पारस सोनी के निर्देशन में बाप पुलिस ने सरहद बड़ी सिड में नेशनल हाइवे पर बने हनुमान विश्नोई निवासी मोटाई के ढ़ाबे पर भारी मात्रा में नशीले टेबलेट एवं डोडा पोस्त के अवैध कारोबार की सूचना पर दबिश दी.

पढ़ें - अवैध हथियारों का तस्कर बिल्ला चढ़ा जोधपुर पुलिस के हत्थे, तीन राज्यों के लिए बना हुआ था सिरदर्द...

वहां से 49 हजार 800 नशीले टेबलेट एवं 23 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर अभियुक्त कालुराम उर्फ शंकरलाल को गिरफ्तार किया. साथ ही 2 बालकों को भी पुलिस संरक्षण में लिया. ढाबे से एक मोटरसाईकल भी बरामद की गयी है. पुलिस थाना बाप में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच राजेश बिश्नोई थानाधिकारी चाखू को सौंपी गई है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त कालुराम उर्फ शंकरलाल एवं विधी से सघर्षरत बालकों के हवाले से बताया कि वे हनुमानराम विश्नोई के कहे अनुसार ट्रक ड्राईवरों एवं अन्य लोगों को नशीले टेबलेट एवं डोडा पोस्त बेच रहे थे. मास्टरमांइड हनुमान की तलाश जारी है.

एसपी ग्रामीण ने सभी थानाधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित होटल-ढ़ाबाें पर सतत निगरानी रखकर अवैध कारोबार की रोकथाम हेतु कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं. कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम में पुनमाराम विश्नोई थानाधिकारी जाम्बा एवं पुलिस थाना बाप के गोविन्दराम एएसआई, सुरेन्द्र मीणा मुख्य आरक्षी, भगवानाराम, दुर्ग सिंह एवं विद्याधर सिंह की भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.