ETV Bharat / city

महामारी अध्यादेश के तहत जोधपुर पुलिस ने 3,573 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई

कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार ने राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत गाइडलाइन के नियमों की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए थे. जिसके चलते जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के सभी थानों ने 19 मई से 27 मई तक कुल 3,573 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम दिया है.

jodhpur news, rajasthan news, hindinews
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने की बड़े पैमाने पर कार्रवाई
author img

By

Published : May 29, 2020, 8:32 PM IST

जोधपुर. कोरोना संक्रमण पूरे शहर सहित प्रदेश में अपने पैर पसार रहा है. जिसे लेकर प्रदेश सरकार भी काफी गंभीर दिखाई दे रही है. बता दें कि आम जनता कोविड-19 के गाइडलाइन की पालना करें, इसे लेकर राज्य सरकार ने राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत गाइडलाइन के नियमों की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए थे. जिसके तहत जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने भी बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है.

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने की बड़े पैमाने पर कार्रवाई

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के सभी थानों ने 19 मई से 27 मई तक कुल 3,573 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए लगभग 5 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना अभी तक वसूल किया है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में सरदारपुरा थाना पुलिस ने सबसे ज्यादा कार्रवाई करते हुए 720 से अधिक लोगों के विरुद्ध चालान काटकर 1 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया है.

डीसीपी मुख्यालय कालूराम रावत ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा महामारी अध्यादेश 2020 लागू किया गया था. जिसमें सार्वजनिक स्थान पर थूकना, दुकानदार द्वारा बिना मास्क ग्राहक को सामान बेचना, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पाया जाना, पान तंबाकू गुटखे की बिक्री करना, सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नहीं बनाए रखना. इन सभी नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके पश्चात जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने 10 दिन में 3,573 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 5 लाख 50000 रुपए का जुर्माना वसूल किया है.

यह भी पढ़ेंः BJP के समर्थन में खुलकर उतरे गहलोत के मंत्री...कहा- SHO विष्णुदत्त सुसाइड मामले की हो CBI जांच

डीजीपी मुख्यालय कालूराम ने बताया कि पुलिस द्वारा आम जनता से समझाइश भी की जा रही है, लेकिन नहीं मानने पर उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की जा रही है. डीसीपी ने बताया कि चूंकि कोरोना वायरस से बचाव ही उपचार है, जिसके चलते आम जनता को इन सभी नियमों की पालना करने हेतु निर्देश दिए जा रहे हैं और नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है और यह आगे भी जारी रहेगी.

जोधपुर. कोरोना संक्रमण पूरे शहर सहित प्रदेश में अपने पैर पसार रहा है. जिसे लेकर प्रदेश सरकार भी काफी गंभीर दिखाई दे रही है. बता दें कि आम जनता कोविड-19 के गाइडलाइन की पालना करें, इसे लेकर राज्य सरकार ने राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत गाइडलाइन के नियमों की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए थे. जिसके तहत जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने भी बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है.

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने की बड़े पैमाने पर कार्रवाई

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के सभी थानों ने 19 मई से 27 मई तक कुल 3,573 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए लगभग 5 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना अभी तक वसूल किया है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में सरदारपुरा थाना पुलिस ने सबसे ज्यादा कार्रवाई करते हुए 720 से अधिक लोगों के विरुद्ध चालान काटकर 1 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया है.

डीसीपी मुख्यालय कालूराम रावत ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा महामारी अध्यादेश 2020 लागू किया गया था. जिसमें सार्वजनिक स्थान पर थूकना, दुकानदार द्वारा बिना मास्क ग्राहक को सामान बेचना, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पाया जाना, पान तंबाकू गुटखे की बिक्री करना, सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नहीं बनाए रखना. इन सभी नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके पश्चात जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने 10 दिन में 3,573 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 5 लाख 50000 रुपए का जुर्माना वसूल किया है.

यह भी पढ़ेंः BJP के समर्थन में खुलकर उतरे गहलोत के मंत्री...कहा- SHO विष्णुदत्त सुसाइड मामले की हो CBI जांच

डीजीपी मुख्यालय कालूराम ने बताया कि पुलिस द्वारा आम जनता से समझाइश भी की जा रही है, लेकिन नहीं मानने पर उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की जा रही है. डीसीपी ने बताया कि चूंकि कोरोना वायरस से बचाव ही उपचार है, जिसके चलते आम जनता को इन सभी नियमों की पालना करने हेतु निर्देश दिए जा रहे हैं और नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है और यह आगे भी जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.