जोधपुर. बोरानाडा थाना पुलिस ने 13 फरवरी की रात को पाल रोड से एक युवक से कार लूटकर भागने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार (Car theft Case in Jodhpur) कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को पाली जिले के मंडिया गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ 18 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. इनमें ज्यादातर मामले लूट के हैं.
कार लूटने वाले आरोपी ने पहले युवक की बहन की कार चालू करने में मदद की थी. एसीपी बोरानाडा जयप्रकाश अटल ने बताया कि 13 फरवरी की रात पाल रोड पर एक युवती की कार खराब हो गई थी. मदद करने के लिए एक युवक आगे आया. जब कार स्टार्ट हो गई तो उसी दौरान युवती का भाई भी मौके पर पहुंच गया. युवती अपनी कार लेकर रवाना हुई. युवती का भाई जब अपनी कार से जाने लगा तभी युवक ने उसे कार से उतार दिया और कार लेकर भाग गया.
जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने रात को ही घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आरोपी की पहचान लूणी थाना के सिनली निवासी शिवपाल सिंह राठौड़ के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर सोमवार रात 2 बजे पाली जिले के मंडिया गांव में छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया. लूटी गई कार भी बरामद कर ली है. पूछताछ में सामने आया कि जब युवती की कार खराब हुई तो शिवपाल उसकी मदद के नाम पर कार लूटना चाहता था. लेकिन जब कार स्टार्ट हुई तो उसी दौरान युवती का भाई आ गया. जब युवती अपनी कार लेकर रवाना हो गई तो उसने उसके भाई की कार लूट ली और वहां से भाग गया.