जोधपुर. बोरानाडा थाना पुलिस ने मंगलवार को सालावास डिपो के पास स्थित एक फार्म हाउस पर छापा मारकर 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि सभी शहर के नामचीन जुआरी हैं, जो शहर के बाहरी इलाके में फार्म हाउस पर आकर जुआ खेलते हैं. पुलिस को मौके पर 1 लाख 64 हजार की राशि भी बरामद हुई है, सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पढ़ें- दौसा के मंडावर में दिनदहाड़े लूट....बाइक सवार बदमाश महिला से छीन ले गए 1लाख 7 हजार
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को फार्म हाउस पर जुआरियों के जमा होने की सूचना मिली, जिस पर प्रशिक्षु आरपीएस शालिनी बजाज और बोरानाडा थाना प्रभारी किशनलाल ने छापा मारा. पुलिस ने मौके से अब्दुल हमीद, संजय, अयूब, रघुवीर, इरफान, शेर मोहम्मद, महमूद बेली, अब्दुल रहमान, मोहम्मद यूनुस, राजू खान, फारुख खान, आसिफ अली, मोहम्मद असलम, रवि अग्रवाल, जहूर हुसैन, इरफान खान और मोहम्मद इमरान को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से 4 लग्जरी वाहन जब्त किया है.
बाइक और बस की टक्कर, एक की मौत
जोधपुर के बावड़ी क्षेत्र में मंगलवार को एक स्कूली छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को मथुरादास मथुरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस ने बताया कि हरढाणी निवासी टीकम अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर स्कूल जा रहा था. नेतड़ा बस स्टैंड के पास एक मोड़ पर बाइक के सामने बस आ गई और दोनों में आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में एक स्कूली छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया.