जोधपुर. रविवार को शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में डॉक्टर्स और टेक्नीशियन कर्मचारीयों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद लैब टेक्नीशियन के कर्मचारीयों नें कार्य का बहिष्कार कर दिया.
पीड़ित लैब टेक्नीशियन कर्मचारी अंकित का कहना है कि वह 2:00 बजे ड्यूटी से होकर अपने घर की तरफ जा रहा था कि उसी दौरान एमबीबीएस डॉक्टर्स सहित चार से पांच युवक आए और उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
जिस पर आस पास खड़े अन्य लोगों की मदद से एमबीबीएस डॉक्टर्स सहित दो युवकों को पकड़कर मथुरादास माथुर अस्पताल की चौकी में लाया गया. जहां पर मथुरादास माथुर अस्पताल की चौकी में लगे पुलिसकर्मियों ने भी उनके खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करते हुए उन्हें छोड़ दिया और ना ही लैब टेक्नीशियन कर्मचारी की कोई रिपोर्ट ली. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने भी लैब टेक्नीशियन कर्मचारियों को ही धमकाना शुरू कर दिया.
पढ़ेंः अयोध्या फैसला लोकतंत्र की आस्था की जीतः गजेंद्र सिंह शेखावत
इस विवाद में एमबीबीएस डॉक्टर और उनके साथ आए युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार दोपहर से मथुरादास माथुर अस्पताल के सभी लैब टेक्नीशियन कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करने की घोषणा कर दी. उनका कहना है कि जब तक पुलिस या अस्पताल प्रशासन एमबीबीएस डॉक्टर्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा तब तक सभी लैब टेक्नीशियन और द्वारा काम पर नहीं जाया जाएगा.
बता दें कि वर्तमान में मौसमी बीमारी सहित डेंगू जैसी बीमारी का प्रकोप होने के चलते अस्पतालों में काफी लंबी लाइनें देखने को मिल रही है. ऐसे में लैब टेक्नीशियन कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार करने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.