जोधपुर. जिले के देचू थाना क्षेत्र में स्थित सेतरावा के सुवालिया जाने वाली रोड पर सोमवार को एक बड़ा हादसा देखने को मिला. सुवालिया रोड में बस ड्राइवर की लापरवाही से एक निजी बस पलट गई जिससे तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सेतरावा के राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके अलावा कुछ घायलों को शेरगढ़ और बालेसर इलाज के लिए भेजा गया है.
घटना में घायल हुए लोगों ने बताया कि गाँव से बस जब रवाना हुई, तब से ही बस में कुछ गड़बड़ी थी लेकिन ड्राइवर ने लापरवाही करते हुए, क्षमता से अधिक सवारियां बस में बैठालकर आगे बढ़ गया. परिणाम यह हुआ कि सवारियों से भरी बस आगे जाकर पलट गई. गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिना परमिट बसों को परिवहन के लिए धड़ल्ले से काम में लिया जाता है और जिम्मेदार आंखें बंदकर यह सब खेल देखते रहते हैं. इस दुर्घटना में घायल लोगों में अधिकांश स्कूली बच्चे व बुजुर्ग होने की जानकारी आई है.
पढ़ें. करवाड़-डुंगरली के बीच स्थित सुखनी नदी की पुलिया का हिस्सा बहा
आपको बता दें कि बस घटना में घायलों का इलाज राजकीय अस्पताल में जारी है. फिलहाल पुलिस ने बस को सीज कर ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है.