ETV Bharat / city

Child Marriage in jodhpur: ढाई वर्ष की समता का हुआ था बाल विवाह, 18 साल बाद बंधन से हुई मुक्त - etv bharat Rajasthan news

बाल विवाह की कुप्रथा समाप्त करने की दिशा में एक प्रकरण को निरस्त करते हुए पारिवारिक न्यायालय ने मिसाल पेश की है. कोर्ट ने 18 साल से विवाह बंधन में बंधी 21 वर्षीय समता को इस बंधन से मुक्त करा दिया है. महज ढाई साल की उम्र में उसका बाल विवाह हुआ था. इस कार्य में सारथी संस्था का भी योगदान रहा.

Child Marriage in jodhpur
बाल विवाह निरस्त
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 6:18 PM IST

जोधपुर. पारिवारिक न्यायालय संख्या-2 के न्यायाधीश प्रदीप कुमार मोदी ने समाज को बाल विवाह के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए ऐसे ही एक प्रकरण को निरस्त करते हुए अपना फैसला सुनाया है. न्यायाधीश ने समाज के लिए सख्त संदेश प्रस्तुत करते हुए अपने फैसले में कहा कि बाल विवाह से मासूम बच्चों का वर्तमान और भविष्य दोनों खराब होता है. सबको मिलकर इस कुरीति को मिटाकर बचपन को संरक्षित करना होगा. तभी सदियों से चली आ रही इस कुप्रथा का अंत हो पाएगा.

इसके साथ ही कोर्ट में महज ढाई साल की उम्र में बाल विवाह की बेड़ियों में बंधी 'बालिका वधु' समता को 18 साल बाद इस बंधन से मुक्त कर दिया. समता की उम्र अब 21 साल है. इस बाल विवाह निरस्त करवाने में सारथी ट्रस्ट की डॉ. कृति भारती की अहम भूमिका रही है. डॉ. भारती ने ही कोर्ट में समता का पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि तिंवरी तहसील निवासी दैनिक मजदूर की पुत्री का वर्ष 2003 में बाल विवाह ओसियां तहसील निवासी युवक के साथ करवा दिया गया था.

पढ़ें. Jodhpur Child marriage cases: सारथी ट्रस्ट ने दिलाई 2 बालिका वधुओं को समाज के कुरीति से आजादी...पारिवारिक न्यायालय ने दो बाल विवाह किया निरस्त

बाल विवाह के समय समता की उम्र महज ढाई साल थी. कुछ साल पूर्व समता के ससुराल वालों ने लगातार गौना कर विदा करने का दबाव बना रहे थे. बीएड में अध्ययनरत समता ने खुद के शिक्षक बनने के ख्वाब टूटते देखा तो अवसाद में आ गई. उसकी इस परेशानी को देखते हुए समता की सहेली रेखा ने सोशल मीडिया के माध्यम से सारथी ट्रस्ट तक ये समस्या पहुंचाई जिसके बाद बाल विवाह निरस्त करवाने के लिए परिवाद दर्ज करवाया गया.

पढ़ें. राजस्थान में 5 जोड़ों के सामूहिक बाल विवाह का वीडियो वायरल

दूसरे पक्ष को राजी कर बनाई सहमति
पारिवारिक न्यायालय में बाल विवाह निरस्त का वाद दायर होने के बाद डॉ. कृति भारती ने कानूनी प्रक्रिया के साथ ही अप्रार्थी पक्ष को भी समझाकर सहमति से बाल विवाह निरस्त करवाने के लिए काउंसलिंग की. इसमें अप्रार्थी के अधिवक्ता दुर्गाराम ने भी सहमति जता कर सहयोग किया. पारिवारिक न्यायालय संख्या- 2 के न्यायाधीश प्रदीप कुमार मोदी ने करीब 18 साल पहले समता के ढाई साल की उम्र में हुए बाल विवाह को निरस्त करने का ऐतिहासिक आदेश किया.

अब तक 46 बाल विवाह निरस्त
बाल विवाह निरस्त करवाने की मुहिम में जुटे सारथी ट्रस्ट की डॉ. कृति भारती ने ही देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाया था. उसके बाद से वह अब तक 46 बाल विवाह निरस्त और 1500 से अधिक बाल विवाह रुकवाए हैं. 2015 में तीन दिन में दो बाल विवाह निरस्त करवाने के लिए डॉ. कृति भारती का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में नाम दर्ज हुआ.

जोधपुर. पारिवारिक न्यायालय संख्या-2 के न्यायाधीश प्रदीप कुमार मोदी ने समाज को बाल विवाह के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए ऐसे ही एक प्रकरण को निरस्त करते हुए अपना फैसला सुनाया है. न्यायाधीश ने समाज के लिए सख्त संदेश प्रस्तुत करते हुए अपने फैसले में कहा कि बाल विवाह से मासूम बच्चों का वर्तमान और भविष्य दोनों खराब होता है. सबको मिलकर इस कुरीति को मिटाकर बचपन को संरक्षित करना होगा. तभी सदियों से चली आ रही इस कुप्रथा का अंत हो पाएगा.

इसके साथ ही कोर्ट में महज ढाई साल की उम्र में बाल विवाह की बेड़ियों में बंधी 'बालिका वधु' समता को 18 साल बाद इस बंधन से मुक्त कर दिया. समता की उम्र अब 21 साल है. इस बाल विवाह निरस्त करवाने में सारथी ट्रस्ट की डॉ. कृति भारती की अहम भूमिका रही है. डॉ. भारती ने ही कोर्ट में समता का पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि तिंवरी तहसील निवासी दैनिक मजदूर की पुत्री का वर्ष 2003 में बाल विवाह ओसियां तहसील निवासी युवक के साथ करवा दिया गया था.

पढ़ें. Jodhpur Child marriage cases: सारथी ट्रस्ट ने दिलाई 2 बालिका वधुओं को समाज के कुरीति से आजादी...पारिवारिक न्यायालय ने दो बाल विवाह किया निरस्त

बाल विवाह के समय समता की उम्र महज ढाई साल थी. कुछ साल पूर्व समता के ससुराल वालों ने लगातार गौना कर विदा करने का दबाव बना रहे थे. बीएड में अध्ययनरत समता ने खुद के शिक्षक बनने के ख्वाब टूटते देखा तो अवसाद में आ गई. उसकी इस परेशानी को देखते हुए समता की सहेली रेखा ने सोशल मीडिया के माध्यम से सारथी ट्रस्ट तक ये समस्या पहुंचाई जिसके बाद बाल विवाह निरस्त करवाने के लिए परिवाद दर्ज करवाया गया.

पढ़ें. राजस्थान में 5 जोड़ों के सामूहिक बाल विवाह का वीडियो वायरल

दूसरे पक्ष को राजी कर बनाई सहमति
पारिवारिक न्यायालय में बाल विवाह निरस्त का वाद दायर होने के बाद डॉ. कृति भारती ने कानूनी प्रक्रिया के साथ ही अप्रार्थी पक्ष को भी समझाकर सहमति से बाल विवाह निरस्त करवाने के लिए काउंसलिंग की. इसमें अप्रार्थी के अधिवक्ता दुर्गाराम ने भी सहमति जता कर सहयोग किया. पारिवारिक न्यायालय संख्या- 2 के न्यायाधीश प्रदीप कुमार मोदी ने करीब 18 साल पहले समता के ढाई साल की उम्र में हुए बाल विवाह को निरस्त करने का ऐतिहासिक आदेश किया.

अब तक 46 बाल विवाह निरस्त
बाल विवाह निरस्त करवाने की मुहिम में जुटे सारथी ट्रस्ट की डॉ. कृति भारती ने ही देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाया था. उसके बाद से वह अब तक 46 बाल विवाह निरस्त और 1500 से अधिक बाल विवाह रुकवाए हैं. 2015 में तीन दिन में दो बाल विवाह निरस्त करवाने के लिए डॉ. कृति भारती का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में नाम दर्ज हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.