जोधपुर. शुक्रवार को जोधपुर के ओल्ड पावर हाउस में कार्यरत विजिलेंस टीम के कर्मचारियों ने विजिलेंस कर्मियों के साथ मारपीट के विरोध में कार्यालय में ही प्रदर्शन किया. साथ ही डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर मारपीट करने वाले नामजद आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड श्रमिक संघ के महामंत्री लवजीत सिंह ने बताया कि 22 जुलाई को कर्मचारी सतर्कता जांच हेतु उपभोक्ता के जोधपुर के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के व्यापारियों के मोहल्ले में गए. वहां उपभोक्ता द्वारा कनिष्ठ अभियंता और मौके पर उपस्थित कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट की गई.साथ ही जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया. जिसके बाद कर्मचारियों ने सदर कोतवाली पुलिस थाने में नामजद युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, लेकिन FIR होने के बाद भी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं किया है.
यह भी पढे़ं : जोधपुर : बिजली मीटर चेक करने गईं विजिलेंस टीम पर हमला
लवजीत सिंह ने कहा कि इस बात को लेकर विद्युत विभाग वितरण निगम लिमिटेड के सभी कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है. शुक्रवार को कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान मारपीट करने वाले युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर आने वाले समय में फिर से विजिलेंस में कार्यरत कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले सामने आए तो संघ द्वारा उग्र आंदोलन और प्रदर्शन किए जाएंगे.