ETV Bharat / city

Jodhpur Development Authority: जोधपुर के विकास से जुड़ी घोषणाओं के कार्य में आई तेजी - Jodhpur development works accelerated

कोरोना से थमी विकास कार्यों की गति ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. सीएम अशोक गहलोत की ओर से जोधपुर को लेकर की गई बजट घोषणाओं को अमली जामा पहनाने के लिए जोधपुर विकास प्राधिकरण (Jodhpur Development Authority) ने तेजी से कार्य करना शुरू कर दिया है.

Jodhpur development works accelerated
जोधपुर के विकास से जुड़ी घोषणाओं के कार्य में आई तेजी
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 8:13 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 11:26 PM IST

जोधपुर. सीएम अशोक गहलोत की कोरोना के बाद प्रदेश की योजनाओं को लेकर बढ़ी सक्रियता का असर जोधपुर में भी नजर आ रहा है. सीएम की ओर से जोधपुर को लेकर की गई बजट घोषणाओं को अमली जामा पहनाने के लिए जोधपुर विकास प्राधिकरण (Jodhpur Development Authority) ने तेजी से काम शुरू कर दिया है.

शहर के बरकतुल्लाह स्टेडियम (Jodhpur Barkatullah Stadium) में अंतराष्ट्रीय मैच करवाने के लिए बीसीसीआई (BCCI) के मापदंडों के अनुरूप तेजी से कार्य किया जा रहा है. जेडीए आयुक्त कमर उलजमान चौधरी ने बताया कि जोधपुर विकास प्राधिकरण सीएम गहलोत की ओर से विकास कार्याों को लेकर की गई बजट घोषणाओं को लगातार तेजी से पूरा करने में लगा हुआ है.

पढ़ें.Rajasthan politics: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- राहुल गांधी कलयुग के अवतार

आयुक्त ने बाताया कि 20 करोड़ रुपए की लागत से स्टेडियम काम बीसीसीआई के अनुरूप पूरा हो चुका है. अब फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है. ग्राउंड भी लगभग तैयार हो चुका है. चौधरी ने बताया कि इसी तरह से पॉलोटेक्निक कॉलेज परिसर में बनने वाले इंटरनेशनल कंनवेशन सेंटर के भवन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. इस हॉल में 1500 लोगों के बैठने की जगह होगी.

जोजरी के लिए दो एसटीपी

जोजरी नदी में गंदा पानी रोकने के लिए जेडीए की ओर से दो सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जा रहे हैं. जिससे की गंदा पानी सीधा नदी में नहीं जा सके. उपचारित पानी ही नदी में छोड़ा जाएगा, जिससे नदी प्रदूषित न हो. इसके साथ ही जेडीए की ओर से विकसित किए नए पर्यटक ​स्थल सुरपुरा बांध के पास एक पार्क बनाया जा रहा है. इसका भी कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है.

नई सड़क चौराहों पर लंबे समय से पार्किंग अटकी हुई है. निगम ने इसका काम शुरू करवाया, लेकिन जगह के अभाव के चलते इसे बंद कर दिया गया. अब इसकी जेडीए ने नई डीपीआर तैयार करवाई है. इसी वित्तीय वर्ष में इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

जोधपुर. सीएम अशोक गहलोत की कोरोना के बाद प्रदेश की योजनाओं को लेकर बढ़ी सक्रियता का असर जोधपुर में भी नजर आ रहा है. सीएम की ओर से जोधपुर को लेकर की गई बजट घोषणाओं को अमली जामा पहनाने के लिए जोधपुर विकास प्राधिकरण (Jodhpur Development Authority) ने तेजी से काम शुरू कर दिया है.

शहर के बरकतुल्लाह स्टेडियम (Jodhpur Barkatullah Stadium) में अंतराष्ट्रीय मैच करवाने के लिए बीसीसीआई (BCCI) के मापदंडों के अनुरूप तेजी से कार्य किया जा रहा है. जेडीए आयुक्त कमर उलजमान चौधरी ने बताया कि जोधपुर विकास प्राधिकरण सीएम गहलोत की ओर से विकास कार्याों को लेकर की गई बजट घोषणाओं को लगातार तेजी से पूरा करने में लगा हुआ है.

पढ़ें.Rajasthan politics: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- राहुल गांधी कलयुग के अवतार

आयुक्त ने बाताया कि 20 करोड़ रुपए की लागत से स्टेडियम काम बीसीसीआई के अनुरूप पूरा हो चुका है. अब फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है. ग्राउंड भी लगभग तैयार हो चुका है. चौधरी ने बताया कि इसी तरह से पॉलोटेक्निक कॉलेज परिसर में बनने वाले इंटरनेशनल कंनवेशन सेंटर के भवन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. इस हॉल में 1500 लोगों के बैठने की जगह होगी.

जोजरी के लिए दो एसटीपी

जोजरी नदी में गंदा पानी रोकने के लिए जेडीए की ओर से दो सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जा रहे हैं. जिससे की गंदा पानी सीधा नदी में नहीं जा सके. उपचारित पानी ही नदी में छोड़ा जाएगा, जिससे नदी प्रदूषित न हो. इसके साथ ही जेडीए की ओर से विकसित किए नए पर्यटक ​स्थल सुरपुरा बांध के पास एक पार्क बनाया जा रहा है. इसका भी कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है.

नई सड़क चौराहों पर लंबे समय से पार्किंग अटकी हुई है. निगम ने इसका काम शुरू करवाया, लेकिन जगह के अभाव के चलते इसे बंद कर दिया गया. अब इसकी जेडीए ने नई डीपीआर तैयार करवाई है. इसी वित्तीय वर्ष में इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

Last Updated : Dec 15, 2021, 11:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.