जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के एम्स रोड के सामने मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं. जांच करने पर पता लगा कि मृतक का नाम श्रवण राम खोजा है जो कि पीपाड़ जिले का निवासी था.
यह भी पता चला कि वह जोधपुर में प्राइवेट बसों में कंडक्टर का काम करता था. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए हत्यारोपियों की तलाश के लिए स्पेशल टीम का गठन कर तलाश शुरू कर दी है.
मृतक श्रवणराम के रिश्तेदार ने बताया कि सोमवार रात को टेलीफोन पर श्रवणराम से बात हुई थी. उसके पश्चात मृतक ने सोमवार रात लगभग 12:00 बजे वापस कॉल किया और बताया कि कुछ लोग उसे मारने के लिए घर के बाहर खड़े हैं और फिर फोन कट गया. उसके पश्चात मंगलवार सुबह पुलिस ने सूचना दी कि श्रवणराम की हत्या कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगर: दो पक्षों की बीच खूनी संघर्ष में युवक के सिर में मारी गोली, मौत
परिजनों का कहना है कि जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तब तक वह लोग मोर्चरी से शव नहीं उठाएंगे. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को मथुरा दास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है जहां मृतक के परिजन भी मौजूद हैं. पुलिस ने मामले में हत्या करने वाले आरोपियों की गहनता से तलाश शुरू की है. मामले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. फिलहाल पुलिस हत्या करने वाले युवकों की तलाश में जुटी है. हत्या के कारणों का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है.