जोधपुर. कोरोना संक्रमण को लेकर जोधपुर सहित पूरे प्रदेश में लॉकडाउन किया गया है. साथ ही आम जनता घरों से बाहर नहीं निकले जिसको लेकर जोधपुर शहर में सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस के नाके बनाए गए हैं और आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. केवल आवश्यक सेवाओं और मेडिकल एमरजेंसी को छोड़कर जो लोग भी घरों से बाहर निकल रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है.
इसी कड़ी में मंगलवार को जोधपुर के डीसीपी मुख्यालय कालूराम रावत गश्त पर निकले और उन्होंने जोधपुर शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर तैनात पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान डीसीपी कालूराम ने बताया कि जोधपुर शहर के पर सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस थाना स्टाफ होमगार्ड और यातायात पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. जिससे कि आम जनता घरों से बाहर नहीं निकले. नाकों पर से निकलने वाले सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है और आवश्यक सेवाओं के अलावा बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है.
पढ़ें- जोधपुर: भोपालगढ़ में कोरोना से बचाव के लिए महिलाएं बना रहीं मास्क
डीसीपी ने बताया कि पुलिस होमगार्ड और यातायात पुलिस के जवान दिन रात सड़कों पर तैनात है और वे अपनी ड्यूटी अच्छे से निभा रहे हैं. साथ ही डीजीपी ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले अन्यथा वे घरों में ही रहे. देखा जाए तो जोधपुर शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद से ही पुलिस प्रशासन दोनों पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.