जोधपुर. नगर निगम के चुनाव इस वर्ष नवंबर माह में प्रस्तावित है. हालांकि, चुनाव कार्यक्रम अभी तक नहीं आया है, लेकिन शहर के वार्डों का नए सिरे से निर्धारण हो गया है. वर्तमान में जोधपुर नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड है. भाजपा अपने इस बोर्ड पर कब्जा बरकरार रखने के लिए सभी तरह के प्रयास कर रही है.
हालांकि, महापौर पद को लेकर अभी लॉटरी नहीं हुई है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी लगातार शहर में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए उनके लिए कार्य कर रही है. खासतौर से सड़कों के नामकरण में इन दिनों में तेजी आ गई है. गत दिनों शहर के उप महापौर के परिवार के सदस्य के नाम शास्त्री नगर में एक सड़क का नामकरण किया गया. 3 दिन पहले ही नगर निगम की बैठक में शहर की एक दर्जन से अधिक सड़कों के नामकरण करने की घोषणा की गई.
यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक दिलावर ने गलती से किया पॉलिथीन का उपयोग, खुद पर ही ठोक दिया 5 हजार का जुर्माना
इस कड़ी में रविवार को प्रताप नगर स्थित जय नारायण व्यास महिला पीजी महाविद्यालय की सड़क का नामकरण प्रोफेसर आरपी व्यास के नाम पर किया गया. महापौर घनश्याम ओझा का कहना है कि हमने 5 सालों में लगातार शहर के महापुरुषों व जिनका शहर के विकास में योगदान रहा, उन प्रमुख लोगों के नाम पर सड़कों के नामकरण किए हैं. जिनसे कि शहर उनको याद रख सके. इस कार्यक्रम में सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास, प्रोफेसर अयूब खान, प्रोफेसर जहूर खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे.