ETV Bharat / city

संपत्ति विवाद में रिश्तों का खून: मां सहित दोनों बहनों को मारने आया था भाई, टोका तो मारी गोली - property dispute in jodhpur

डिगाड़ी इलाके में संपति के चक्कर में रिश्तों को एक भाई ने तार-तार कर दिया (jodhpur murder case). पारिवारिक संपत्ति विवाद को लेकर भाई ने गुस्से में सगी बहन को गोली मार दी (Brother shoots sister in anger), जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी घटना को अंजाम देकर भाग गया.

jodhpur murder case
पारिवारिक संपति विवाद में रिश्तों का खून
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 12:39 PM IST

जोधपुर. डिगाड़ी इलाके में गुरुवार सुबह संपति के चक्कर में रिश्तों को एक भाई ने तार-तार कर दिया (jodhpur murder case). पारिवारिक सपंत्ति विवाद को लेकर भाई गुस्से में मां के घर पहुंचा जहां उसकी दो बहने भी साथ रहती थी. घटना के समय एक बहन कोचिंग गई थी और दूसरी बहन घर पर ही थी. इसी दौरान भाई घर में घुसकर हंगामा करने लगा. भाई को बहन ने रोकना चाहा, तो उसने गुस्से में पिस्टल निकाली और गोली मार दी (Brother shoots sister in anger). मौके पर ही बहन ने दम तोड़ दिया. बुढ़ी मां की आंखों के सामने बेटा इस घटना को अंजाम देकर भाग गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

आरोपी भाई है हिस्ट्रीशीटर: पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जोलियाली निवासी बाबूलाल विश्नोई की पत्नी और दो बेटियां डिगाड़ी के विष्णुनगर के पास देवनगर में रहती हैं. बाबूलाल विश्नोई का देवनगर में आलिशान मकान है. उसका बेटा श्रवण विश्नोई भट्टी की बावड़ी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के पास रहता है. संपत्ति को लेकर ही गुरुवार (10 मार्च 2022) सुबह वह अपनी मां के घर गया था जहां उसने जाकर मां के साथ बहस शुरू कर दी. श्रवण पिता की मौत के बाद से ही जमीन-मकान हड़पना चाहता था. लेकिन मां इसमें बाधा बनी हुई थी, क्योंकि उसे अपनी दो बेटियों की चिंता थी. आरोपी भाई झंवर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.

पढ़ें- Rajsamand : शादी के 17 दिन बाद पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

किसी प्लानिंग के तहत लोडेड पिस्टल लेकर श्रवण मां के घर पहुंचा. वहीं बहस के दौरान बहन निरमा बीच में आई, जिससे श्रवण का पारा चढ़ गया. घर के पास ही खुली जगह पर श्रवण ने रसोई का सामान फेंक दिया. निरमा ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन उसने आव देखा न ताव, पिस्टल निकाली और फायर कर दिया. गोली सीधे निरमा के सिर में लगी और वो मौके पर ही ढेर हो गई. ये देख मां अपनी जान बचाने के लिए घर के बाहर निकली और शोर मचाया. मां के शोर मचाने से आस-पास के लोग एकत्र होने लगे, जिसके डर से श्रवण मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची बनाड़ थाना पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर. डिगाड़ी इलाके में गुरुवार सुबह संपति के चक्कर में रिश्तों को एक भाई ने तार-तार कर दिया (jodhpur murder case). पारिवारिक सपंत्ति विवाद को लेकर भाई गुस्से में मां के घर पहुंचा जहां उसकी दो बहने भी साथ रहती थी. घटना के समय एक बहन कोचिंग गई थी और दूसरी बहन घर पर ही थी. इसी दौरान भाई घर में घुसकर हंगामा करने लगा. भाई को बहन ने रोकना चाहा, तो उसने गुस्से में पिस्टल निकाली और गोली मार दी (Brother shoots sister in anger). मौके पर ही बहन ने दम तोड़ दिया. बुढ़ी मां की आंखों के सामने बेटा इस घटना को अंजाम देकर भाग गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

आरोपी भाई है हिस्ट्रीशीटर: पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जोलियाली निवासी बाबूलाल विश्नोई की पत्नी और दो बेटियां डिगाड़ी के विष्णुनगर के पास देवनगर में रहती हैं. बाबूलाल विश्नोई का देवनगर में आलिशान मकान है. उसका बेटा श्रवण विश्नोई भट्टी की बावड़ी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के पास रहता है. संपत्ति को लेकर ही गुरुवार (10 मार्च 2022) सुबह वह अपनी मां के घर गया था जहां उसने जाकर मां के साथ बहस शुरू कर दी. श्रवण पिता की मौत के बाद से ही जमीन-मकान हड़पना चाहता था. लेकिन मां इसमें बाधा बनी हुई थी, क्योंकि उसे अपनी दो बेटियों की चिंता थी. आरोपी भाई झंवर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.

पढ़ें- Rajsamand : शादी के 17 दिन बाद पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

किसी प्लानिंग के तहत लोडेड पिस्टल लेकर श्रवण मां के घर पहुंचा. वहीं बहस के दौरान बहन निरमा बीच में आई, जिससे श्रवण का पारा चढ़ गया. घर के पास ही खुली जगह पर श्रवण ने रसोई का सामान फेंक दिया. निरमा ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन उसने आव देखा न ताव, पिस्टल निकाली और फायर कर दिया. गोली सीधे निरमा के सिर में लगी और वो मौके पर ही ढेर हो गई. ये देख मां अपनी जान बचाने के लिए घर के बाहर निकली और शोर मचाया. मां के शोर मचाने से आस-पास के लोग एकत्र होने लगे, जिसके डर से श्रवण मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची बनाड़ थाना पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.