जोधपुर. मथुरादास माथुर अस्पताल के परिसर स्थित एमबीबीएस यूजी हॉस्टल की न्यू विंग में शुक्रवार दोपहर को भवन का एक हिस्सा धड़ धड़ाकर गिर गया. अचानक हुए इस हादसे से हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई. हॉस्टल के स्टूडेंट बाहर आ गए.
मौके पर पहुंचे डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जी एल मीणा ने बताया कि भवन के कुछ बाथरूम को उपयोग में नहीं लेने के लिए बंद किया हुआ था. वह हिस्सा गिर गया है. निर्माण को लेकर जो भी एजेंसी है उसको सूचना दी गई है और कारणों की जांच होगी. घटना के बाद सभी स्टूडेंट्स को दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया.
पढ़ेंः समर्थन मूल्य पर तत्काल खरीद शुरू करे प्रदेश सरकारः वसुंधरा राजे
प्राचार्य डॉक्टर मीणा ने बताया कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. गौरतलब है कि यूजी हॉस्टल की न्यू विंग के निर्माण को लेकर पहले भी सवाल उठ चुके हैं. इसके चलते कुछ बाथरूम को उपयोग में नहीं लेने की सलाह दी गई थी. वहीं हिस्सा शुक्रवार दोपहर गिर गया. प्रशासन की ओर से जेसीबी मंगाकर मलबा हटाया जा रहा है.