जोधपुर. जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी में छात्रों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने भैंस के आगे बीन बजाकर यूनिवर्सिटी प्रशासन तक अपनी मांगें पहुंचाई. छात्रों का इस प्रदर्शन के पीछे कहना था कि हमारी मांगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कॉलेज प्रशासन को ना सुनाई दे रहा है और ना ही दिखाई दे रहा, इसलिए भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन किया गया है.
दरअसल, प्रबंधन की ओर से छात्रों की मांगों पर सुनवाई और ना ही कोई कार्यवाही हुई है. ऐसे में परेशान छात्रों ने शनिवार को केंद्रीय कार्यालय में प्रतीकात्मक रूप से एक भैंस लाकर उसके सामने बीन बजाई. छात्रों कि लंबे समय से 13 सूत्री मांगों को लेकर कुलपति से गतिरोध बना हुआ है. छात्र अपनी मांगें मनवाने के लिए लगातार कुलपति कार्यालय जा रहे हैं. लेकिन, वहां से उन्हें कोई सही जवाब नहीं मिल रहा है. इससे परेशान होकर छात्रों ने शनिवार को प्रदर्शन किया.
छात्रों का कहना था कि सभी छात्र लगातार समय पर परिणाम घोषित करने और प्रवेश की सूचियां जारी करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन, विश्वविद्यालय कुलपति इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसके चलते यह कदम उठाना पड़ा. छात्र नेता का कहना है कि अगर हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे भी अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय प्रशासन को जगाने का काम करेंगे.