जोधपुर. दो महीने बाद जोधपुर से जयपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस सोमवार शाम को रवाना हुई. इस ट्रेन के लिए यात्रियों को डेढ़ घंटे पहले ही बुलाया गया था, लेकिन फिर भी यात्रियों के आने का सिलसिला जारी था. यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने से पहले उनकी स्क्रीनिंग हुई और उनके रिजर्वेशन टिकट की जांच करने के बाद सीधे कोच में बैठाया गया. जिससे प्लेटफार्म पर कोई भीड़ नहीं हो.
सोमवार को जोधपुर से 4 ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है. जिसके चलते स्टेशन के स्टॉल भी खुल गए हैं. जोधपुर रेल मंडल प्रबंधक ने बताया कि रेलवे ने यात्रियों के लिए जो गाइडलाइन जारी की है, उसकी अपने स्तर पर पालना कर रहे हैं. यात्रियों को भी इसकी पालना करनी होगी, जिससे संक्रमण से बचा जा सके. उन्होंने बताया कि पूरी क्षमता के साथ रिजर्वेशन किए जा रहे हैं. चूंकि पहला दिन है, इसलिए कुछ भीड़ कम है.
पढ़ें- जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में जवान ने की आत्महत्या
जयपुर जाने वाली इंटरसिटी का एसी कोच पूरी तरह से खाली था. इस ट्रेन से जयपुर जा रहे सुनील ने बताया कि वह ढाई माह पहले आया था. लॉकडाउन में फंस गया था. अब ट्रेन शुरू हुई तो वापस जयपुर जा रहा है. इसी तरह से दौसा के किशन कुमार जो कि यहां बीएससी कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि पांच माह बाद घर जा रहा हूं, लॉकडाउन में साधन नहीं था, ट्रेन चल रही है तो जयपुर के लिए रिजर्वेशन करवाया था.
पढ़ें- राज्यसभा चुनाव की तारीख का एलान, 19 जून को होगा मतदान
इसी तरह से जोधपुर से मुंबई के लिए जाने वाली ट्रेन के यात्री जो दूर दराज के हैं, वे पहुंच गए. लेकिन उन्हें पहले प्रवेश नहीं दिया गया. जोधपुर से जयपुर के लिए प्रतिदिन, दिल्ली के लिए सप्ताह में तीन दिन और मुंबई व कोलकाता के लिए प्रतिदिन ट्रेन शुरू की गई है. इससे पहले सेामवार सुबह यह ट्रेन जयपुर से यात्रियों को लेकर जोधपुर आई थी.