ETV Bharat / city

जोधपुर: थार एक्सप्रेस वापस नहीं चलेगी यह सोचकर पाकिस्तान से लौटे भारतीय - जोधपुर न्यूज

जोधपुर में शुक्रवार रात पाकिस्तान गई थार एक्सप्रेस रविवार को लौट आई. जिसमें करीब 156 यात्री आए, जिनमें से 98 भारतीय और 58 पाकिस्तानी यात्री थे.

जोधपुर: थार एक्सप्रेस वापस नहीं चलेगी यह सोचकर पाकिस्तान से लौटे भारतीय
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 2:39 PM IST

जोधपुर. शुक्रवार रात को भगत की कोठी स्टेशन से पाकिस्तान के जीरो प्वाइंट के लिए रवाना हुई थार एक्सप्रेस रविवार सुबह वापस लौट आई. ट्रेन में वापसी के दौरान कुल 156 यात्री आए हैं. जिनमें 98 भारतीय और 58 पाकिस्तानी यात्री है. हालांकि रेलवे ने शनिवार को इनकी संख्या 165 बताई थी. लेकिन माना जा रहा है जीरो पॉइंट पाकिस्तान से रवानगी के दौरान कुछ यात्रियों ने ऐन वक्त पर भारत आना टाल दिया.

जोधपुर: थार एक्सप्रेस वापस नहीं चलेगी यह सोचकर पाकिस्तान से लौटे भारतीय

पढ़ें- जयपुर: चाकसू में तलाई में डूबने से अधेड़ की मौत

इस फेरे में 98 भारतीय और 58 पाकिस्तानी यात्री आये है. भगत की कोठी स्टेशन पर उतरे यात्रियों में से ज्यादातर भारतीय ही थे. जिन्होंने बताया कि पाकिस्तान के रेल मंत्री द्वारा थार एक्सप्रेस रद्द करने की बात की सूचना मिलने के बाद से वहां एक माहौल बन गया था कि अब दोबारा यह ट्रेन नहीं चलेगी. इसके चलते उन्हें अपनी वीजा अवधि बाकी रहने के बावजूद लौटना पड़ा.

पढ़ें- चाकसू : NH-12 बाईपास पर तेज रफ्तार का कहर...जीप से टकराकर गाय की मौत
भारतीय यात्रियों ने बताया कि थार एक्सप्रेस का अगला फेरा होगा या नहीं इसको लेकर शनिवार को पाकिस्तान में पूरे दिन खबरें चलती रही. कराची रेलवे स्टेशन पर भी किसी ने यह नहीं कहा की ट्रेन बंद होगी. वहीं पाकिस्तान से आए यात्रियों का कहना था कि यह फैसले दोनों देशों के नेता करते हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि दोस्ती की ट्रेन चलती रहेगी.


शनिवार तड़के करीब 3 बजे मुनाबाव से रवाना हुई थार एक्सप्रेस सुबह 7:30 बजे भगत की कोठी स्टेशन पहुंच गई. यहां उतरने के बाद यात्रियों को लगेज की एक बार फिर जांच की गई और उसके बाद एक-एक करके उन्हें प्लेटफॉर्म से बाहर आने दिया गया इस दौरान आरपीएफ ने कड़े सुरक्षा के इंतजाम कर रखे थे.

जोधपुर. शुक्रवार रात को भगत की कोठी स्टेशन से पाकिस्तान के जीरो प्वाइंट के लिए रवाना हुई थार एक्सप्रेस रविवार सुबह वापस लौट आई. ट्रेन में वापसी के दौरान कुल 156 यात्री आए हैं. जिनमें 98 भारतीय और 58 पाकिस्तानी यात्री है. हालांकि रेलवे ने शनिवार को इनकी संख्या 165 बताई थी. लेकिन माना जा रहा है जीरो पॉइंट पाकिस्तान से रवानगी के दौरान कुछ यात्रियों ने ऐन वक्त पर भारत आना टाल दिया.

जोधपुर: थार एक्सप्रेस वापस नहीं चलेगी यह सोचकर पाकिस्तान से लौटे भारतीय

पढ़ें- जयपुर: चाकसू में तलाई में डूबने से अधेड़ की मौत

इस फेरे में 98 भारतीय और 58 पाकिस्तानी यात्री आये है. भगत की कोठी स्टेशन पर उतरे यात्रियों में से ज्यादातर भारतीय ही थे. जिन्होंने बताया कि पाकिस्तान के रेल मंत्री द्वारा थार एक्सप्रेस रद्द करने की बात की सूचना मिलने के बाद से वहां एक माहौल बन गया था कि अब दोबारा यह ट्रेन नहीं चलेगी. इसके चलते उन्हें अपनी वीजा अवधि बाकी रहने के बावजूद लौटना पड़ा.

पढ़ें- चाकसू : NH-12 बाईपास पर तेज रफ्तार का कहर...जीप से टकराकर गाय की मौत
भारतीय यात्रियों ने बताया कि थार एक्सप्रेस का अगला फेरा होगा या नहीं इसको लेकर शनिवार को पाकिस्तान में पूरे दिन खबरें चलती रही. कराची रेलवे स्टेशन पर भी किसी ने यह नहीं कहा की ट्रेन बंद होगी. वहीं पाकिस्तान से आए यात्रियों का कहना था कि यह फैसले दोनों देशों के नेता करते हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि दोस्ती की ट्रेन चलती रहेगी.


शनिवार तड़के करीब 3 बजे मुनाबाव से रवाना हुई थार एक्सप्रेस सुबह 7:30 बजे भगत की कोठी स्टेशन पहुंच गई. यहां उतरने के बाद यात्रियों को लगेज की एक बार फिर जांच की गई और उसके बाद एक-एक करके उन्हें प्लेटफॉर्म से बाहर आने दिया गया इस दौरान आरपीएफ ने कड़े सुरक्षा के इंतजाम कर रखे थे.

Intro:


Body:थार एक्सप्रेस वापस नहीं चलेगी यह सोचकर पाकिस्तान से लौटे भारतीय


जोधपुर। शुक्रवार रात को भगत की कोठी स्टेशन से पाकिस्तान के जीरो प्वाइंट के लिए रवाना हुई थार एक्सप्रेस रविवार सुबह वापस लौट आई इस ट्रेन में वापसी के दौरान कुल 156 यात्री आए हैं जिनमें 98 भारतीय व 58 पाकिस्तानी यात्री है हालांकि रेलवे ने शनिवार को इनकी संख्या 165 बताई थी लेकिन माना जा रहा है कि 0 पॉइंट पाकिस्तान से रवानगी के दौरान कुछ यात्रियों ने ऐन वक्त पर भारत आना टाल दिया । इस फेरे में 98 भारतीय और 58 पाकिस्तानी यात्री आये है। भगत की कोठी स्टेशन पर उतरे यात्रियों में से ज्यादातर भारतीय ही थे जिन्होंने बताया कि पाकिस्तान के रेल मंत्री द्वारा थार एक्सप्रेस रद्द करने की बात की सूचना मिलने के बाद से वहां एक माहौल बन गया था कि अब दोबारा यह ट्रेन नहीं चलेगी इसके चलते उन्हें अपनी वीजा अवधि बाकी रहने के बावजूद लौटना पड़ा भारतीय यात्रियों ने बताया कि थार एक्सप्रेस का आगला फेरा होगा या नहीं इसको लेकर शनिवार को पाकिस्तान में पूरे दिन खबरें चलती रही लेकिन कराची रेलवे स्टेशन पर भी किसी ने यह नहीं कहा की ट्रेन बंद होगी वहीं पाकिस्तान से आए यात्रियों का कहना था कि यह फैसले दोनों देशों के नेता करते हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि दोस्ती की  है ट्रेन चलती रहेगी ।शनिवार तड़के करीब 3:00 बजे मुनाबाव से रवाना हुई थार एक्सप्रेस सुबह 7:30 बजे भगत की कोठी स्टेशन पहुंच गई यहां उतरने के बाद यात्रियों को लगेज की एक बार फिर जांच की गई और उसके बाद एक एक करके उन्हें प्लेटफॉर्म से बाहर आने दिया गया इस दौरान आरपीएफ ने कड़े सुरक्षा के इंतजाम कर रखे थे।

बाईट 1 कृपाल सिंह, उपाधीक्षक आरपीएफ

इसके बाद सभी बाईट थार यात्रियों की  है।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.