जोधपुर. भारतीय वायु सेना और ओमान एयर फोर्स के बीच जोधपुर एअरबेस पर चल रहे संयुक्त युद्धाभ्यास ईस्टर्न ब्रिज में दोनों देशों के लड़ाकू विमान आकाश में अलग-अलग फॉरमेशन में प्रेक्टिस कर रहे हैं. इसमें भारत का सुखोई व ओमान का एफ16 शामिल (Oman fighter plane F16 in joint exercise) है.
बुधवार को इस युद्धाभ्यास का अहम दिन है. बुधवार को सुबह से ही इसमें तेजी नजर आएगी. इसके लिए बड़ी संख्या में सिविल फ्लाइट्स के कार्यक्रम बदले गए हैं. रक्षा प्रवक्ता के अनुसार दोनों देशों के जवान एक—दूसरे के साथ सामंजस्य बनाकर तकनीकी गुर सीख रहे हैं. यह क्रम 25 फरवरी को समाप्त होगा.
पढ़ें: भारत और ओमान एयरफोर्स का युद्धाभ्यास: आसमान में गूंजने लगा लड़ाकू विमानों का शोर
वायु शक्ति के लिए भी तैयारी: इस युद्धाभ्यास के बाद भारतीय वायुसेना का 5 मार्च को पोकरण के चांधण स्थित एअरफोर्स की फायरिंग रेंज में वायु शक्ति 2022 का प्रदर्शन होगा. इसकी तैयारी भी जोरों पर है. इसके लिए राफाल, तेजस सहित व अन्य लड़ाकू जहाज जोधपुर एअरबेस पहुंच रहे हैं.