जोधपुर. भारत के राजदूत और अफ्रीका के तीन देशों के प्रधानमंत्री के विशिष्ट सलाहकार डॉ. दीपक वोहरा अपने 4 दिवसीय जोधपुर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को उन्होंने श्वेतास लिटिल एली स्कूल के चेयरमैन पद पर पदभार ग्रहण किया. जोधपुर की यह स्कूल पूरे भारत में ऐसी एकमात्र स्कूल है, जो संगीत से बच्चों को शिक्षा देती है.
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर दीपक वोहरा ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने स्कूल के चेयरमैन पद पर पदभार क्यों ग्रहण किया, इस बारे में बात की. साथ ही वर्तमान समय में देश के हालातों को लेकर भी उन्होंने मीडिया से बात की. भारतीय राजदूत डॉक्टर दीपक बोहरा पिछले 2 दिनों से जोधपुर दौरे पर है. जहां पर उन्होंने अलग-अलग स्कूल और कॉलेज में जाकर आगामी 10 वर्षों में भारत क्या-क्या बड़ी उपलब्धि हासिल करेगा, उस बारे में बच्चों को बताया.
यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम पायलट निजी दौरे पर पहुंचे कश्मीर, नहीं मिली उमर अब्दुल्ला से मिलने की इजाजत
अनुच्छेद 370 हटाने के बाद लद्दाख में वर्तमान हालात पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वे काफी समय लद्दाख में रहे हैं. वे लद्दाख ओर कारगिल क्षेत्र के ऑटोनॉमस हिल्स डेवलपमेंट काउंसिल के स्पेशल एडवाइजर भी है और वर्तमान समय में वहां के हालात काफी साधारण है. वहां की जनता काफी खुश है और वह वहां के लोग भी अब बाहर निकलकर कुछ नया करना चाहते हैं.
डॉक्टर दीपक बोहरा ने बताया कि लोग अब वहां से निकलकर स्वयं के लिए कुछ अलग करना चाह रहे हैं और वर्तमान समय मे वहां खुशी की लहर है. उन्होंने कहा कि जो भी लोग कहते है कि वहां तनाव का माहौल है, तो वो गलत है. ऐसा कहने वाले लोगों ने लद्दाख को देखा ही नहीं है.