जोधपुर. जिले में हिट एंड रन (Hit And Run) का मामला सामने आया है. आपसी रंजिश में एक गुट ने दूसरे गुट के युवकों को शुक्रवार रात एसयूवी से उड़ा दिया. सीसीटीवी (CCTV) में यह घटना कैद भी हो गई. इसमें साफ नजर आ रहा है कि स्कोर्पियो चालक ने सड़क पर मोटरसाइकिल से खड़े युवकों को उड़ाया और रुका भी नहीं. पुलिस इस मामले को पहले सड़क दुर्घटना समझती रही लेकिन जब घायलों से जानकरी ली गई तो पता चला कि रंजिश के चलते रेकी कर पीछा करने के बाद घटना को अंजाम दिया गया.
घायलों का उपचार महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात को चार युवक नीलू और आकाश अपने दो अन्य दोस्तों के साथ रातानाडा सब्जी मंडी चौराहे के पास मोटर साइकिल रोक कर खड़े थे. तभी एक तेज गति स्कोर्पियो आई और उसने मोटर साइकिल सहित दो लोगों को उड़ा दिया. घटना में एक युवक बच गया जबकि दूसरे के मामूली खरोंचें आईं. युवकों का आरोप है कि चेतन वैष्णव उन की रेकी करता वहां पहुंचा और अपनी स्कॉर्पियो से टक्कर मार कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया फिर मौके से फरार भी हो गया.
पढ़ें. Barmer: मां लगाती रही गुहार, तमाशबीन बनाते रहे Video...मौत
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही है. हालांकि बीच में इन दोनों पक्षों का राजीनामा भी करवा दिया गया लेकिन फिर से देर रात अचानक चेतन ने उन पर हमला बोल दिया. दोनों घायलों को गंभीर हालत में महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.