ETV Bharat / city

Hit And Run: आपसी रंजिश में युवकों को स्कोर्पियो से उड़ाया, CCTV में कैद हुई घटना - jodhpur news

जोधपुरम में आपसी रंजिश में कुछ युवकों को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मारी और फरार (Hit And Run) हो गई. घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई है. घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Hit And Run,  स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर
युवकों को स्कोर्पियो से उड़ाया
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 6:53 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 10:38 PM IST

जोधपुर. जिले में हिट एंड रन (Hit And Run) का मामला सामने आया है. आपसी रंजिश में एक गुट ने दूसरे गुट के युवकों को शुक्रवार रात एसयूवी से उड़ा दिया. सीसीटीवी (CCTV) में यह घटना कैद भी हो गई. इसमें साफ नजर आ रहा है कि स्कोर्पियो चालक ने सड़क पर मोटरसाइकिल से खड़े युवकों को उड़ाया और रुका भी नहीं. पुलिस इस मामले को पहले सड़क दुर्घटना समझती रही लेकिन जब घायलों से जानकरी ली गई तो पता चला कि रंजिश के चलते रेकी कर पीछा करने के बाद घटना को अंजाम दिया गया.

घायलों का उपचार महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात को चार युवक नीलू और आकाश अपने दो अन्य दोस्तों के साथ रातानाडा सब्जी मंडी चौराहे के पास मोटर साइकिल रोक कर खड़े थे. तभी एक तेज गति स्कोर्पियो आई और उसने मोटर साइकिल सहित दो लोगों को उड़ा दिया. घटना में एक युवक बच गया जबकि दूसरे के मामूली खरोंचें आईं. युवकों का आरोप है कि चेतन वैष्णव उन की रेकी करता वहां पहुंचा और अपनी स्कॉर्पियो से टक्कर मार कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया फिर मौके से फरार भी हो गया.

युवकों को स्कोर्पियो से उड़ाया

पढ़ें. Barmer: मां लगाती रही गुहार, तमाशबीन बनाते रहे Video...मौत

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही है. हालांकि बीच में इन दोनों पक्षों का राजीनामा भी करवा दिया गया लेकिन फिर से देर रात अचानक चेतन ने उन पर हमला बोल दिया. दोनों घायलों को गंभीर हालत में महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

जोधपुर. जिले में हिट एंड रन (Hit And Run) का मामला सामने आया है. आपसी रंजिश में एक गुट ने दूसरे गुट के युवकों को शुक्रवार रात एसयूवी से उड़ा दिया. सीसीटीवी (CCTV) में यह घटना कैद भी हो गई. इसमें साफ नजर आ रहा है कि स्कोर्पियो चालक ने सड़क पर मोटरसाइकिल से खड़े युवकों को उड़ाया और रुका भी नहीं. पुलिस इस मामले को पहले सड़क दुर्घटना समझती रही लेकिन जब घायलों से जानकरी ली गई तो पता चला कि रंजिश के चलते रेकी कर पीछा करने के बाद घटना को अंजाम दिया गया.

घायलों का उपचार महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात को चार युवक नीलू और आकाश अपने दो अन्य दोस्तों के साथ रातानाडा सब्जी मंडी चौराहे के पास मोटर साइकिल रोक कर खड़े थे. तभी एक तेज गति स्कोर्पियो आई और उसने मोटर साइकिल सहित दो लोगों को उड़ा दिया. घटना में एक युवक बच गया जबकि दूसरे के मामूली खरोंचें आईं. युवकों का आरोप है कि चेतन वैष्णव उन की रेकी करता वहां पहुंचा और अपनी स्कॉर्पियो से टक्कर मार कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया फिर मौके से फरार भी हो गया.

युवकों को स्कोर्पियो से उड़ाया

पढ़ें. Barmer: मां लगाती रही गुहार, तमाशबीन बनाते रहे Video...मौत

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही है. हालांकि बीच में इन दोनों पक्षों का राजीनामा भी करवा दिया गया लेकिन फिर से देर रात अचानक चेतन ने उन पर हमला बोल दिया. दोनों घायलों को गंभीर हालत में महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

Last Updated : Nov 20, 2021, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.