जोधपुर. गहलोत ने 20 से ज्यादा सीधे जोधपुर शहर और जिले के लिए की. हालांकि उम्मीदे कुछ और भी थी. लेकिन इसके बावजूद जोधपुर के खाते में बहुत कुछ आया है. सबसे बड़ी प्रतीक्षा 9 किमी लंबी एलिवेटेड रोड की घोषणा की थी, जिसकी डीपीआर की घोषणा गत बार हुई थी.
लेकिन जेडीए में डीपीआर का काम पूरा नहीं होने से यह अटक गई. इस माह के अंत तक डीपीआर पूरी होगी.
यह भी पढ़ेंः बजट में शिक्षा विभाग को मिली सौगातों से उत्साहित हैं डोटासरा, कहा- मौजूदा बजट मील का पत्थर साबित होगा
बजट में जोधपुर को लेकर की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं...
- मथुरादास माथुर अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक को पूरा करने के लिए 46 करोड़ का प्रावधान. यह कार्य गत सरकार ने रोक दिया था.
- मथुरादास माथुर अस्पताल में तीस-तीस बेड के 4 ब्लॉक बनेंगे, इसके लिए 4 करोड़ का प्रावधान.
- न्यूरो इंटरवेशन लैब और कैंसर के उपचार के लिए क्षेत्रीय केंद्रीय विकसित करने उपकरण व व्यवस्थाओं के लिए 16 करोड़ का प्रावधान.
- जोधपुर में होम्योपैथिक कॉलेज खुलेगा.
- पालनहार योजना के तहत संभाग मुख्यालय पर छात्रावास बनेगा.
- जिले में खजूर की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा.
- जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय में डेयरी अभियांत्रिक संकाय शुरू होगा.
- जयनारायण व्यास टाउन हॉल के नवीनीकरण के लिए 5 करोड़.
- खेजडली में पर्यावरण शहीद स्मारक के लिए दस लाख की घोषणा.
- पीपाड व फलोदी के अस्पताल को जिला असपताल का दर्जा
- भोपालगढ़ और बालेसर व लोहावट में ट्रॉमा सेंटर खुलेगा
- एमडीएम में पीडियाट्रिक कैथ लैब खुलेगी
- जोधपुर में इंटरनेशनल हैंडी क्राफ्ट एक्सपो का आयोजन होगा, 3 करोड़ का प्रावधान.
- रिफानरी से रोजगार बढ़ाने के लिए हाइड्रोकार्बन सेक्टर के कार्यों के प्रशिक्षण केंद्र खुलेगा.
- शारीरिक महाविद्यालय को उन्नत बनाने के लिए 5 करोड़.
- रिफानरी को ध्यान में रखते हुए जोधपुर के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में संकाय शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय स्तर की सुविधाओं के रूप में विकसित किया जाएगा, 20 करोड का प्रावधान.
- जोधपुर से जुड़े प्रमुख गांव की सड़कों के लिए 59 करोड़ का प्रावधान.
- पीपाड़ में जिला परिवहन कार्यालय खुलेगा.
- जोधपुर में इंटरनेशनल ऑडियोटोरियम के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी.
- जोजरी नदी में उपचारित पानी बहे, इसके लिए तीन एसटीपी प्लांट लगेंगे.
- जोधपुर की एफएसएल लैब में डीएनए की जांच हो सकेगी.