जोधपुर. एडीजी ने कहा कि जोधपुर में एनजीटी के निर्देश पर 10 फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें सीज किया गया है. वहीं इन मामलों में 11 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं और पांच फैक्ट्रियों को सीज भी किया गया है.
एडीजी ने बताया कि एनजीटी ने आदेश दिया है कि राजस्थान में जो कपड़ा धोने वाली फैक्ट्रियां हैं और जो प्रदूषण करती हैं. साथ ही जो अपने कचरे को नदियों में फेंक देती हैं. इससे पानी प्रदूषित होता है. उन फैक्ट्रियों को स्पेशल टॉस्क फोर्स बनाकर उन्हें सीज करें. साथ ही एनजीटी के आदेश पर ही उसको रिलीज करें.
यह भी पढ़ेंः हाइकोर्ट ने जोधपुर नगर निगम द्वारा 80 लाख के यूडीएच टैक्स वसूली पर लगाई रोक
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दबाव के चलते कोई भी कार्रवाई रोकी नहीं जाएगी. हालांकि टीम में मैनपावर की कमी थी. लेकिन अब टीम के पास मैन पावर हैं और टीम आने वाले समय में प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.