ETV Bharat / city

मदद में उतरी सेना : IAF के मालवाहक जहाज के जरिए जोधपुर से जामनगर भेजें गए लिक्विड ऑक्सीजन के दो टैंकर

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 1:34 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 1:48 PM IST

देशभर में ऑक्सीजन की बढ़ती डिमांड और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए संकट की इस घड़ी में भारतीय सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है. शनिवार को जोधपुर एयरबेस पर सेना के मालवाहक विमान के जरिए जामनगर के लिए ऑक्सीजन के दो खाली टैंकर रवाना किए गए. इन टैंकरों को सड़क मार्ग से जोधपुर वापस लाया जा सकता है.

IAF cargo plane in jodhpur airbase
IAF cargo plane in jodhpur airbase

जोधपुर. अस्पतालों में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग पूरी करने के लिए केंद्र ने जोधपुर को गुजरात के जामनगर से ऑक्सीजन का कोटा आवंटित किया है. जिसकी आपूर्ति के लिए शनिवार सुबह भारतीय वायुसेना के सबसे बड़े मालवाहक सी-17 जहाज से ऑक्सीजन के दो खाली टैंकर जामनगर भेजे गए हैं.

IAF cargo plane in jodhpur airbase
विमान में लोड करते ऑक्सीजन टैंकर

इसके लिए मालवाहक जहाज शनिवार सुबह जोधपुर पहुंचा. जोधपुर के एयर बेस से लिक्विड ऑक्सीजन के दो खाली टैंकर लेकर रवाना हुआ. जोधपुर को 30 से 40 किलो लीटर ऑक्सीजन का कोटा आवंटित किया गया है.

IAF cargo plane in jodhpur airbase
मालवाहक प्लेन में लोड हुए ऑक्सीजन गैस टैंकर

सूत्रों के अनुसार फिलहाल एअरलिफ्ट कर भेजे गए टैंकर वापसी में सड़क मार्ग से आने की व्यवस्था की गई. अगर शिड्यूल बनता है तो एयरलिफ्ट किया जाएगा. सड़क मार्ग से इनके कल शाम तक जोधपुर पहुंचने की उम्मीद है. तब तक जोधपुर में मौजूदा संसाधनों से ही ऑक्सीजन की व्यवस्था बनाई जाएगी.

जोधपुर. अस्पतालों में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग पूरी करने के लिए केंद्र ने जोधपुर को गुजरात के जामनगर से ऑक्सीजन का कोटा आवंटित किया है. जिसकी आपूर्ति के लिए शनिवार सुबह भारतीय वायुसेना के सबसे बड़े मालवाहक सी-17 जहाज से ऑक्सीजन के दो खाली टैंकर जामनगर भेजे गए हैं.

IAF cargo plane in jodhpur airbase
विमान में लोड करते ऑक्सीजन टैंकर

इसके लिए मालवाहक जहाज शनिवार सुबह जोधपुर पहुंचा. जोधपुर के एयर बेस से लिक्विड ऑक्सीजन के दो खाली टैंकर लेकर रवाना हुआ. जोधपुर को 30 से 40 किलो लीटर ऑक्सीजन का कोटा आवंटित किया गया है.

IAF cargo plane in jodhpur airbase
मालवाहक प्लेन में लोड हुए ऑक्सीजन गैस टैंकर

सूत्रों के अनुसार फिलहाल एअरलिफ्ट कर भेजे गए टैंकर वापसी में सड़क मार्ग से आने की व्यवस्था की गई. अगर शिड्यूल बनता है तो एयरलिफ्ट किया जाएगा. सड़क मार्ग से इनके कल शाम तक जोधपुर पहुंचने की उम्मीद है. तब तक जोधपुर में मौजूदा संसाधनों से ही ऑक्सीजन की व्यवस्था बनाई जाएगी.

Last Updated : Apr 24, 2021, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.