जोधपुर. अस्पतालों में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग पूरी करने के लिए केंद्र ने जोधपुर को गुजरात के जामनगर से ऑक्सीजन का कोटा आवंटित किया है. जिसकी आपूर्ति के लिए शनिवार सुबह भारतीय वायुसेना के सबसे बड़े मालवाहक सी-17 जहाज से ऑक्सीजन के दो खाली टैंकर जामनगर भेजे गए हैं.
इसके लिए मालवाहक जहाज शनिवार सुबह जोधपुर पहुंचा. जोधपुर के एयर बेस से लिक्विड ऑक्सीजन के दो खाली टैंकर लेकर रवाना हुआ. जोधपुर को 30 से 40 किलो लीटर ऑक्सीजन का कोटा आवंटित किया गया है.
सूत्रों के अनुसार फिलहाल एअरलिफ्ट कर भेजे गए टैंकर वापसी में सड़क मार्ग से आने की व्यवस्था की गई. अगर शिड्यूल बनता है तो एयरलिफ्ट किया जाएगा. सड़क मार्ग से इनके कल शाम तक जोधपुर पहुंचने की उम्मीद है. तब तक जोधपुर में मौजूदा संसाधनों से ही ऑक्सीजन की व्यवस्था बनाई जाएगी.