जोधपुर. शहर के महामंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक कोरोना संक्रमित युवक ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक युवक कोरोना पॉजिटिव होने से होम क्वॉरेंटाइन था और उसकी पत्नी पीहर में रह रही थी. बताया जा रहा है कि संभवत युवक ने मानसिक अवसाद में आकर आत्महत्या की है.
सूचना मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम ने मेडिकल टीम को इस संबंध में सूचना दी. सूचना मिलते ही मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस द्वारा इस मामले में मामला दर्जकर मामले की जांच की जा रही है. महामंदिर थाना पुलिस के अनुसार पावटा स्थित 36 वर्षीय श्रमित माली निजी फर्म में कार्य करता था. वह इन दिनों काफी मानसिक तनाव में था और कुछ दिन पहले ही मृतक कोरोना संक्रमित होने के चलते होम क्वॉरेंटाइन हो रखा था. होम क्वॉरेंटाइन होने पर उसका एक भाई मनीष कुमार और पिता अलग कमरे में उसी के साथ रहते थे.
बुधवार सुबह मृतक के पिता अखबार लेने गेट पर पहुंचे, तब उन्होंने देखा कि श्रमित पंखे पर लटका हुआ है. इस पर तुरंत रूप से मृतक के पिता द्वारा महामंदिर पुलिस थाने को सूचना दी. सूचना मिलते ही महामंदिर पुलिस थाने ने मेडिकल टीम को सूचना दी.
पढे़ं- भाजपा ने जारी किया ब्लैक पेपर, खाचरियावास बोले- पंचायती राज चुनाव में भी 'हाथ' से सबक सिखाएगी जनता
जिसके बाद मृतक के शव को नीचे उतारकर नियमानुसार कार्रवाई कर मृतक के परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी पिछले कई दिनों से अपने पीहर में ही रह रही थी और संभवत मृतक श्रमित मानसिक तनाव में था. जिसके चलते उसने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू की है.